सांवले रंग की वजह से डायरेक्टर ने किया था रिजेक्ट, आज हैं फिल्मों मे जानी मानी हस्ती

17 जुलाई 1956 को आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में जन्मी वहाब ने 70 और 80 के दशक की ‘चितचोर’ और ‘गोपाल कृष्ण’ जैसी फिल्मों मे अभिनय कर लोगों के दिलों मे अपनी एक अलग छवी बनाई। भारतीय अभिनेत्री और टीवी कलाकार जरीना वहाब का आज तक का सफर काफी अद्भुद है। आज इस खास मौके पर आइए जानते हैं जरीना वहाब की ज़िन्दगी से जुड़ी कुछ खास बातें।

जरीना

जरीना वहाब ने पुणे स्थित फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में एडमिशन के लिए आवेदन किया और वहां उनका  एडमिशन भी हो गया, जिससे उनका रास्ता फिल्मों के लिए आसान हो गया। 70 और 80 के दशक में हीरोइन का गोरा होना अनिवार्य शर्त होती थी। लेकिन जरीना का सांवला रंग था जिसकी वजह से जरीना को कई जगह रिजेक्ट कर दिया गया था।   कहा जाता है जरीना वहाब फिल्म में रोल के लिए एक बार राज कपूर से भी मिलने गईं लेकिन राज कपूर ने जरीना को देखकर कह दिया था कि वो कभी हीरोइन नहीं बन सकती हैं। डायरेक्टर ऋषिकेश मुखर्जी अपनी फिल्म ‘गुड़्डी’ के लिए जरीना को लेना चाहते थे लेकिन आखिरी वक्त में यह रोल जया बच्चन को मिल गया। प्रतिभा होते हुए भी काम नहीं मिलने से जरीना काफी निराश हो चुकी थीं। 

jareena

 

इसके बाद जरीना ने फिल्म ‘इश्क इश्क इश्क’ से अभिनय की दुनिया में कदम रखा लेकिन इस फिल्म से उन्हें कोई खास सफलता नहीं मिली। हिन्दी फिल्मों में जरीना को पहचान फिल्म ‘चितचोर’ से मिली। चितचोर मे जरीना के किरदार को लोगों ने काफी पसंद किया और उसकी बेहद तारीफ की। इसके बाद जरीना ने फिल्म जज्बात में राज बब्बर के साथ काम किया। ज़रीना को फिल्म घरौंदा के लिए फिल्म फेयर के बेस्ट एक्ट्रेस का नॉमिनेशन भी मिल चुका है।

149 साल बाद चंद्रग्रहण के दिन ऐसा बना संयोग, दुनिया भर में नजर आया ये नजारा

जरीना वहाब ने 1986 में अभिनेता आदित्य पंचोली से शादी की जोकि उनसे उम्र मे पांच साल छोटे हैं । आदित्य पंचोली से जरीना वहाब की मुलाकात ‘’कलंक का टीका’’ के सेट पर हुई। पहली  मुलाकात से दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे और 20 दिन बाद ही दोनों ने शादी कर ली। शादी के वक्त बहुत लोगों ने कहा कि यह शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चलेगी लेकिन जरीना ने अपने परिवार को बखूबी संभाला और उनके दो बच्चे हैं। सना पंचोली और सूरज पंचोली जो कि बॉलीवुड में सक्रिय हैं।

LIVE TV