नाली के विवाद में पुलिस ने युवक को थाने में बंद कर की जमकर पिटाई, पुलिस पर FIR दर्ज !

रिपोर्ट – अर्जुन वार्ष्णेय

अलीगढ़ : पुलिस ने एक युवक की थाने में बंद कर जमकर की पिटाई | गंभीर हालत में उसे पुलिस हॉस्पिटल में भर्ती कराकर हुई फरार |  नाली को लेकर गांव में चल रहे विवाद पर गिरफ्तार कर कर लाई थी पुलिस |

और ये मामला पुलिसकर्मी से ही चल रहा है नाली को लेकर विवाद | जिसेक बाद पीड़ित पहुंचा एसएसपी से शिकायत करने |

दरअसल गवाना थाना क्षेत्र के गांव राजमऊ  निवासी युवक ताला फैक्ट्री में मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता है । गांव के ही दबंग युवकों ने पहले पीड़ित के साथ जमकर मारपीट की ।

डर की वजह से पीड़ित थाने में एफआईआर करने भी नहीं गया । दबंगों के परिवार में से एक उत्तर प्रदेश पुलिस में कॉस्टेबल है । कॉस्टेबल और चौकी इंचार्ज की मिलीभगत से । देर रात युवक को गिरफ्तार करवा कर थाना गवाना में जमकर मारपीट की गई ।

कुकर्म : दबंगों ने गूंगी-बहरी महिला के साथ किया रेप, विरोध पर पति को मारने का प्रयास !

और गंभीर हालत में पुलिस युवक को निजी हॉस्पिटल में भर्ती कर छोड़ कर भाग गई । पीड़ित एसएसपी से न्याय की गुहार लगा रहा है । विवाद केवल छोटी-सी बात नाली को लेकर हुआ है ।

अब बड़ा सवाल यह है कि उत्तर प्रदेश सीएम योगी आदित्यनाथ की मित्र पुलिस अगर इस तरीके के ही व्यवहार शरीफ लोगों से करेगी तो कैसे लोग पुलिस पर विश्वास करेंगे । युवक के शरीर पर गंभीर चोट के निशान हैं |

क्षेत्राधिकारी गवाना ने पीड़ित की शिकायत पर लिखित शिकायत लेकर जांच शुरू कर दी है आरोपी सब इंस्पेक्टर और पुलिस कांस्टेबल के खिलाफ कार्रवाई लगभग तय मानी जा रही है अब देखने वाली बात यह होगी मित्र पुलिस के खिलाफ कब तक और क्या कार्रवाई होगी |

 

LIVE TV