कुकर्म : दबंगों ने गूंगी-बहरी महिला के साथ किया रेप, विरोध पर पति को मारने का प्रयास !
रिपोर्ट – शादाब खान
शाहजहांपुर : जनपद में एक गूंगी-बहरी महिला के साथ गैंगरेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां दबंगो ने महिला को कमरे में बंद कर ना केवल महिला के साथ गैंगरेप किया बल्कि विरोध करने आए पति को दबंगों ने फांसी पर लटकाने का प्रयास भी किया ।
यही नहीं पीड़ित महिला की जब बेटी गई तो उसके साथ भी दबंगों ने छेड़छाड़ की इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर महिला को मेडिकल के लिए भेजा है।
घटना थाना निगोही इलाके की है जहां पीड़िता के पति का आरोप है कि गांव के ही दबंग अरविंद और जितेन्द्र ने उनकी बहरी-गूंगी पत्नी को कमरे में बन्द कर लिया |
जानिए अपनी प्रेमिका के बारे में 8 अनजानी बातें
जहां उसके साथ दोनो ने बारी-बारी से बलात्कार किया । जब पति को इस बात का पता लगा तो वह घर पहुंचा जहां विरोध करने पर दबंगों ने उसको फांसी पर लटकाने का प्रयास किया ।
यही नहीं पीड़ित की जब बेटी पहुंची तो उसके साथ भी अश्लील हरकतें की गई । इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर महिला को मेडिकल के लिए भेजा है ।
इस घटना के दबंग पीडिता पर समझौते का दबाव बना रहे हैं जिसके चलते पीड़िता का परिवार भयभीत है।
https://www.youtube.com/watch?v=bOVxtDdDBZs