नक्सलियों ने जलाए तेंदूपत्ता, तकरीबन 2 करोड़ का हुआ नुकसान !

रिपोर्ट- अमर सदाना

छत्तीसगढ़ : नक्सली अपनी कायराना करतूत दिखाते हुए राज्य शासन की तेंदूपत्ता को नुकसान पहुंचा रहे हैं | बुधवार तड़के सुबह 18 से 20 हथियारबंद नक्सलियों ने मैनपुर स्थित नाउमूड़ा तेंदूपत्ता गोदाम नम्बर 3 को आग के हवाले कर दिया है |

आगजनी से करीब पौने दो करोड़ का नुकसान होना बताया जा रहा है | नक्सलियों ने पहले गोदाम की रखवाली कर रहे तीन चौकीदारों को बंधक बना लिया था |

फिर आग लगाने के बाद नक्सली कुल्हाड़ीघाट इलाके की ओर भाग गए |चौकीदार ने इसकी सूचना रेंजर दशरथ सिन्हा को दी |

मामले की जानकारी पुलिस को लगते ही एसपी एम आर अहिरे पूरे अमले के साथ मौके पर पहुंच गए | मौके पर फायर ब्रिगेड भी बुलाया गया, लेकिन तब तक गोदाम में रखे 15 हजार मानक बोरा तेंदूपत्ता जलकर राख हो चुका था |

 

पत्नी ने पुलिस से की पति को जेल में डालने की गुहार, कहा – घर आकर बिना वजह मारपीट करता है !

 

1 करोड़ 75 लाख रुपये के नुकसान होने का अनुमान है | गोदाम नम्बर 3 में ठेकेदारों के अलावा सरकारी पत्ता भी रखा हुआ था |

मैनपुर डिविजन कमेटी इलाके भर के तेंदूपत्ता संग्रहन के एवज में हर साल लेवी के रूप में मोटी रकम की वसूली कर लेता था | इस बार पुलिस ने इसे रोकने विशेष अभियान चलाया था |

संग्रहन के दरमियान ही नक्सलियों के नेटवर्क को भी ध्वस्त कर दिया था | एसपी एमआर अहिरे का भी मानना है कि इस बार वसूली नहीं करने के कारण इस तरह की कायराना करतूत को नक्सलियों ने अंजाम दिया है | मैनपुर डिवीजन के मिलेट्री दलम ने घटना को अंजाम दिया है | पुलिस ने सर्चिंग तेज कर दिया है |

 

LIVE TV