पत्नी ने पुलिस से की पति को जेल में डालने की गुहार, कहा – घर आकर बिना वजह मारपीट करता है !
रिपोर्ट – विनीत त्यागी
उत्तराखंड : रूड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के करौंदी गांव की रहने वाली पीड़ित महिला दर-दर भटकने को मजबूर है | कोतवाली से लेकर आलाधिकारियों तक अपने बच्चों को साथ लेकर एक ही मांग करती हुई नज़र आती है |
पीड़िता महिला कहती है कि साहब मेरे शराबी पति को जेल भेज दो | क्योंकि पति शराब के नशे में धुत होकर घर आता है और बच्चों के साथ मारपीट करता है |
वहीं पीड़ित महिला अपने बच्चे के साथ एसपी देहात के कार्यालय पहुंची और एसपी से मदद की गुहार लगाई | पीड़ित महिला का आरोप है कि पुलिस उसके पति को हल्की धाराओं में जेल भेजती है |
अचानक गायब हुआ युवक, परिवार ने सोचा हुई हत्या, लेकिन 10 बाद जिंदा मिला !
जिसके बाद वो आसानी से बेल लेकर जमानत पर बाहर आ जाता है और फिर हमारे साथ मारपीट करता है | वहीं मामले में एसपी देहात नवनीत सिंह का कहना है कि पीड़िता द्वारा हमें जो पूर्व में तहरीर के आधार पर बन रही धाराओं पर इसके पति का चालान कर जेल भेज दिया था |
जिसके बाद वो जमानत पर बहार आ गया है | इस बार जो तहरीर हमें प्राप्त हुई है | उसके आधार पर पीड़िता के आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है | इसके पति को गिरफ्तार किया जाएगा |