दो महिलाये मिलकर एक ब्यक्ति को बीच रोड पर ऑटो से खीचकर पीट पीट कर किया घायल
मऊ: जी हां यह नजारा थाना कोतवाली के अंतर्गत सहादतपुरा स्थित डी .सी .एस .के मोड़ पर कुछ ऐसा ही है जहा दो महिलाए मिल एक व्यक्ति को भरे बाजार में मार -पीट रही है और उसे बचाने वाला कोई नहीं है और यह लाईव दृश्य कोतवाली और सारहू पुलिस चौकी महज कुछ कदमो की दुरी पर हो रहा था लगभग 20 मिनट से चल रहे इस लाईव मारपीट में मौके पर पुलिस भी नहीं पहुची , वैसे पिटा हुवा व्यक्ति अपने आप को उनका रिश्तेदार बता रहा है और ऑटो में से उसे खीच कर मारने की बात महिलाओं के ऊपर आरोप लगाया घटना का कारण पैसे का लेन देन बताया जा रहा है |