एजेन्सी/ एंकर – हापुड के थाना बाबूगढ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर हाईवे पर लूट करने वाले दो बदमाशो को पुलिस ने गिरफतार किया दो आरोपी पुलिस को चकमा देकर भागने मे सफल हो गये | आप को बता दे पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चैकिग के दौरान पुलिस ने एक नीले रंग की सैन्ट्रो कार को रूकने का प्रयास किया तो बदमाशो ने पुलिस की एक न सुनी और पुलिस पर फ़ायरिंग करते हुई फरार होने लगे पुलिस ने दो आरोपी विनय और सोनू को गिरफतार करने मे सफल रही वही दो बदमाश सुमित और अर्पित भागने मे फरार हो गये से शातिर बदमाश हाईवे की गाड़ियों अपना निशाना बनाकर लूट पाट किया करते थे इन बदमाशो पर लूट व हत्या के काफी मुक़दमे दर्ज है पुलिस ने इनके पास से लूट हुई सन्ट्रो कार ,चार अँगूठी व एक सोने की चैन ,5500 रूपये की नकदी ,दो तंमचे और कारतूस बरामद किये है ये शातिर बदमाश हाईवे को लूट करने का निशाना बनाते थे शातिर बदमाशो मे दूसरे जिलो मे भी कई घटनाये की है पुलिस जल्द ही दो आरोपीयो की गिरफ़्तारी की बात कह रही है