देर रात चार नकाबपोश बदमाशों ने पार्षद पर किया जान लेवा हमला, जांच में जुटी पुलिस…
रिपोर्ट – अमित भार्गव
मथुरा : देर रात चार नकाबपोश बदमाशों ने पार्षद लक्ष्मी देवी और उनके पति उत्तम बघेल पर किया जानलेवा हमला, हमले में बाल-बाल बची पार्षद और उनके पति| 4 नकाबपोश बदमाशों ने कार पर की फायरिंग, वृंदावन कोतवाली इलाके के मथुरा रोड की घटना, घटना की जांच में जुटी पुलिस…
आपको बता रहे हैं वृंदावन कोतवाली इलाके के मथुरा रोड पर देर रात चार नकाबपोश बदमाशों ने वार्ड नंबर 21 से पार्षद लक्ष्मी देवी और उनके पति उत्तम बघेल पर फायरिंग कर दी|
फायरिंग में पार्षद और उनके पति बाल-बाल बचे, बदमाशों की गोली कार में लगी फायरिंग कर बदमाशों के फरार हो गए|
पार्षद के पति उत्तम बघेल ने बताया कि वह नजदीक ही गांव में जा रहे थे तभी रास्ते में खड़े चार नकाबपोश बदमाशों ने उन पर हमला बोल दिया और फायरिंग की|
हमले में वह और उनकी पत्नी बाल बाल बचे और गोली उनकी वैगनआर कार में लगी, दो बदमाशों को उन्होंने पहचान लिया है ,जिसकी पुलिस को जानकारी दी है|
चंद्रयान-2 ने अंतरिक्ष से भेजी पृथ्वी की पहली तस्वीर…
घटना की सूचना मिलते ही एसपी सिटी अशोक कुमार मीणा मौके पर पहुंच गए | जहां उन्होंने और घटनास्थल का जायजा लिया ,और पीड़ित से घटना के बारे में जानकारी जुटाई ,वहीं पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है | जांच के आधार पर कठोर कार्यवाही की बात कह रही है|