दुबई की लापता शहजादी ने किया ‘जेल विला’ का खुलासा, शौचालय में रिकॉर्ड किया वीडियो

दुबई के शक्तिशाली शासक की बेटी ने 2018 में देश छोड़कर भागने की कोशिश की थी. लेकिन वह एक नाव में पकड़ ली गई थी. अब वह एक वीडियो में नजर आई है। शहजादी ने वीडियो में कह कि उसे नहीं पता कि वह ‘इस स्थिति में जीवित रह पाएगी या नहीं।’ बीबीसी के जारी किए गए वीडियो में शेख लतीफा बिंत मोहम्मद अल मख्तूम एक ‘जेल विला’ में नजर आ रही हैं जो संभवत: संयुक्त अरब अमीरात के शहर की है।

यूएई उसके पिता शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मख्तूम प्रधानमंत्री और उपराष्ट्रपति के तौर पर पदस्थ हैं। शेख ने एक वीडियो में कहा, ‘मैं एक बंधक हूं। इस विला को जेल में बदल दिया गया है।’ उन्होंने कहा,’मैं ताजी हवा के लिए बाहर भी नहीं जा सकती।’

LIVE TV