
रिपोर्ट – विनीत तिवारी
हमीरपुर : यूपी के हमीरपुर जिले में एक दुकानदार की दबंगई का वीडियो वायरल हुआ है | जिसमें दुकान में काम करने वाले मजदूर को सरेआम दुकानदार ने मजदूरी सही से न करने पर पिटाई कर दी और सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटते हुए ज़बरदस्ती काम करवाने का दबाब बनाता रहा |
मजदूर दुकान मालिक के पैर पकड़ता रहा मगर दुकान मालिक का दिल नहीं पसीजा | अब दुकानदार की गुंडई का वीडियो वायरल हो रहा है|
मामला हमीरपुर जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के अखिल तिराहे का है | जहां स्थित शिव फ्लैक्स की दुकान है | जहां एक मजदूर काम कर रहा था |
पुलिस की अनोखी पहल ,फ्री में बांटे हेलमेट, किया जागरूक !
देखें वीडियो :
तभी दुकान मालिक ने किसी काम का दबाव बनाया जब मजदूर ने मना कर दिया तो दुकान मालिक ने गुंडई दिखाते हुए मजदूर को पीटना शुरू कर दिया और सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटते हुए ज़बरदस्ती काम करवाने का दबाव बनाता रहा |
हालाँकि इस मामले में पुलिस ने वायरल वीडियो को देखने के बाद जाँच शुरू कर दी है और दबंगई करने वाले दुकान मालिक के खिलाफ कार्यवाही करने की तैयारी में जुट गई है |