दीपिका कक्कड़ बिग बॉस से निकल कर 2 हफ्ते रही शॉक्ड ?
डेस्क. Edited by [ शिवानी समदर्शी ]
दीपिका कक्कड़ बिग बॉस सीजन 12 की विनर है ,और साथ ही मशहूर टीवी एक्ट्रेस भी है यह बिग बॉस सीजन 3 को लेकर काफी एक्साइटेड. दीपिका ने बताया कि ‘बिग बॉस शो की शुरुआत से अंत तक में ट्रांसपेरेंट रही हूं. मैंने कभी कुछ और बनने की या खुद की पर्सनैलिटी को कंट्रोल करने की कोशिश नहीं की.
दीपिका ने बताया कि जैसे अपनी निजी लाइफ में दीपिका रहती है, बिग बॉस के घर में भी वैसे ही रही. लेकिन फिर भी घर में कुछ ऐसे लोग थे, जो मुझे झूठा कहते थे. लेकिन बिग बॉस के घर में मैं 105 दिन इसलिए ही रह पाई हूं, क्योंकि मैं बाहर की तरह ही घर के अंदर रही. इसलिए लोगों ने मुझे प्यार दिया और मुझे बिग बॉस 12 का विनर बनाया.’
जानिए PM मोदी के बगल में राजनाथ, सुषमा की सीट पर शाह, ऐसे बदल गया लोकसभा का नज़ारा…
दीपिका ने कहा, ‘मेरी बिग बॉस जर्नी के बाद मुझे सिर्फ एक ही बात बुरी लगी है और मैं बिग बॉस सीजन 13 में एंट्री करने वाले कंटेस्टेंट की फैमिली से यही कहना चाहती हूं कि घर के बाहर कंटेस्टेंट के परिवार के लोग एक दूसरे के ऊपर जो कीचड़ उछालते हैं वो अच्छा नहीं है.’
”घर के अंदर मौजूद कंटेस्टेंट एक दूसरे के साथ लड़ते-झगड़ते रहते हैं और दूसरे ही पल दोस्ती भी कर लेते हैं. इसलिए बाहर मौजूद उनकी फैमिली को इन चीजों में दखल नहीं देना चाहिए. उन्हें अपनी फैमिली मेंबर का पक्ष लेने का पूरा हक है. लेकिन कंटेस्टेंट के फैमिली मेंबर को दूसरे कंटेस्टेंट को टारगेट नहीं करना चाहिए. ये कितना डिस्टर्बिंग होता है, मैं आपको बता भी नहीं सकती हूं.”
फेमिना मिस इंडिया 2019 का ताज अपने नाम करने वाली ‘सुमन राव’ के बारे में कुछ दिलचस्प बातें
दीपिका ने आगे बताया, ‘मैं जब बिग बॉस हाउस से बाहर आई तो अपने बारे में नेगेटिव चीजें पढ़कर मैं 2 हफ्तों के लिए नम्ब हो गई थी. मुझे समझ नहीं आ रहा था कि मैं कैसे रिएक्ट करूं, क्योंकि मैं उनमें से नहीं हूं जो कैमरा देखकर एक्टिंग करे. घर के अंदर जो लोग मेरे साथ बहुत अच्छे थे, वो घर के बाहर आकर मेरे बारे में नेगेटिव चीजें फैला रहे थे. लोगों की दो अलग-अलग पर्सनैलिटी देखकर मैं शॉक्ड हो गई थी.
घर में रहकर वह कहते थे कि हां दीपिका विनर बनना डिजर्व करती है लेकिन घर से निकलने के बाद लोग अपनी ही बात का विरोध कर रहे थे. ये सभी चीजें काफी डिस्टर्बिंग होती हैं, लेकिन आखिर में आपको और आपकी फैमिली को काफी स्ट्रॉन्ग रहना होता है. मैं खुशकिस्मत हूं कि मेरे हसबैंड शोएब और ननद सबा काफी स्ट्रॉन्ग रहे. जब मैं विनर बनकर घर लौटी तो मेरे ससुराल वालों की आंखों में आंसू थे. यह दिल को छूने वाला था.’
बता दें कि बिग बॉस जल्द ही शुरू होने वाला है. शो के मेकर्स कंटेस्टेंट्स के नाम फाइनल करने में लगे हुए हैं. बिग बॉस सीजन 13 पिछले सीजन के मुकाबले कितना हिट रहेगा, यह देखना काफी दिलचस्प होगा.
दीपिका की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह जल्द ही छोटे पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं. दीपिका स्टार प्लस के शो कहां हम कहां तुम में नजर आने वाली हैं. इस शो के लिए दीपिका ने कड़ी मेहनत की है. उन्होंने वजन भी कम किया है.