12 साल तक के बच्चों को दिल्ली सरकार देगी ये खुशखबरी, बस करना होगा ये छोटा सा काम

दिल्ली। गुरुग्राम सिटी बसें 12 साल तक के बच्चों के लिए सौगात लाई हैं। आज(17 दिसंबर) से गुरुग्राम सिटी बसों में 12 साल तक के बच्चे मुफ्त सफर कर सकेंगे। इस के लिए बच्चों या अगर वो अभिभावक के साथ हैं तो उन्हें बस एक छोटा सा काम करना होगा।

दिल्ली सरकार देगी ये खुशखबरी

जब बच्चे गुरुग्राम सिटी बसों में सफर कर रहे हों तो उन्हें केवल अपना उम्र से जुड़ा पहचान पत्र दिखाना होगा और फिर उनसे कोई किराया नहीं लिया जाएगा। उन्हें टिकट लेने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। इसका सबसे ज्यादा फायदा सिटी बसों से स्कूल जाने वाले बच्चों को होगा।

इन तीन राज्यों में भाजपा की हार के बाद भाजपा के सदस्य लेंगे शपथ, बनाएं रहे नजर

अधिकारियों का कहना है कि जीएमबीसीएल ने यात्रियों की संख्या बढ़ाने के लिए ये कदम उठाया है। यह सुविधा सोमवार यानी आज से लागू हो जाएगी। इसकी मदद से क्लास 1 से 8 तक के बच्चों को सिटी बस से स्कूल जाने में आसानी होगी। रूट नंबर 212 और 112 पर करीब 90 किलोमीटर के सफर का फायदा मिलेगा।

26 जनवरी 2019 के बाद होगी तीसरे रूट की शुरुआतः
तीसरे यानी रूट नंबर 215 पर बसें 26 जनवरी के बाद से चलनी शुरू होंगी। यह रूट हरसरू से डूंडाहेड़ा तक 12 किलोमीटर है। जब सवारियां बढ़ेंगी तो बसों का संचालन भी बढ़ा दिया जाएगा।
क्यों गांव से ज्यादा शहरी बच्चों में घट रहा है विटामिन डी, इस कमी के कारण बढ़ रहे हैं ये रोग
घाटे से उबरने के लिए जीएमबीसीएल कंपनी बोर्ड ने लिया फैसला :
गुरुग्राम सिटी बसों के संचालन में कंपनी को 46 रुपए प्रतिकिलोमीटर की दर से नुकसान हो रहा है। इससे उबरने के लिए कंपनी ने बैठक की और यह विचार किया कि बच्चों के साथ माता-पिता भी यात्रा करेंगे और वह अपना टिकट तो लेंगे ही। जिससे कंपनी का कुछ घाटा कम हो।

https://youtu.be/bKEdVZlN44s

LIVE TV