दिल्ली में सलमान ने किया साइकिल पर ये स्टंट, फैन्स बोलें OMG!

मुंबई.बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान अपनी आगामी फिल्म ‘भारत’ की शूटिंग में व्यस्त हैं. फिल्म की टीम इन दिनों दिल्ली में हैं और शूटिंग कर रही है. दिल्ली में हो रही इस शूटिंग की कुछ तस्वीरें और वीडियो सामने आई हैं जिनमें सलमान खान काफी रिलेक्स्ड नजर आ रहे हैं.

bharatSalman Khan

सलमान खान दिल्ली की सड़कों पर साइकिल चलाते नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं साइकिल चलाते हुए वो स्टंट भी करते नजर आ रहे हैं. एक्टर अतुल अग्निहोत्री इन दिनों अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म से जुड़ी कई वीडियो पोस्ट कर रहे हैं. इस वीडियो में सलमान अपनी टीम के साथ साइकलिंग करते दिख रहे हैं और वो अपनी साइकिल को ब्रेक लगाकार नहीं बल्कि चलती साइकिल से उतरकर हाथ से रोकते नजर आ रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/BquDM5ognAM/?utm_source=ig_embed

सलमान खान अपनी फिल्म की शूटिंग दिल्ली स्थित हुमायूं के मकबरे में की. इस दौरान अतुल अग्निहोत्री ने एक और वीडियो शेयर किया जिसमें सलमान अपनी टीम के साथ साइकलिंग करते हुए फिल्म के सेट से बाहर निकलते नजर आ रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/Bqwgv6uArkg/?utm_source=ig_embed

फिल्म ‘भारत’ साल 2014 में आई कोरियाई फिल्म ‘ओड टू माई फादर’ का रूपांतरण है. इस फिल्म की पटकथा वरुण शर्मा और अली अब्बास ज़फर ने लिखी है. फिल्म में विशाल और शेखर की मशहूर जोड़ी ने संगीत दिया है. इस फिल्म की पहले शेड्यूल की शूटिंग हिंदुस्तान, दूसरे की माल्टा और अब हाल ही में तीसरे शेड्यूल की शूटिंग अबु धाबी में हुई.

गर्मी के मौसम में चीन से भी कम काम कर पाते हैं भारत में लोग

फिल्म में सलमान खान के अलावा दिशा पटानी और कैटरीना कैफ अहम किरदारों में नज़र आएंगी. फिल्म में जैकी श्रॉफ, तब्बू, आसिफ शेख, नोरा फतेही और सुनील ग्रोवर जैसे कलाकार भी नज़र आएंगे. ये फिल्म अगले साल ईद के मौके पर रिलीज़ होगी.

LIVE TV