पुलिस से बचने के लिए गंदे नाले में कूदा बदमाश, पुलिस ने भी किया ये काम…
दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए रविवार को वांछित बदमाश बुरहान को यूपी के रामपुर से गिरफ्तार कर लिया। बुरहान पर 25 से ज्यादा हथियारों की लूट का मामला दर्ज है।
बुरहान दिल्ली का वांछित अपराधी है और यूपी के बिजनौर का मूल निवासी है और उस पर 2019 में ही 25 से ज्यादा हथियार लूट के मामले दर्ज हैं।गिरफ्तारी के बाद बुरहान की निशानदेही पर पुलिस ने उसके दिल्ली स्थित जाफराबाद के किराए के मकान से एक पिस्टल और चार जिंदा कारतूस बरामद किए।
फिल्म सुपर 30 के हिट होने पर ऋतिक रोशन को क्यों याद आई ‘कहो ना प्यार है’ मूवी
जानकारी के अनुसार पुलिस जब बुरहान को गिरफ्तार करने रामपुर के पक्का बाग पहुंची तो ये बात पता चलते ही वह भागने लगा। भागते-भागते वह गिरफ्तारी से बचने के लिए एक गंदे नाले में कूद गया। बाद में पुलिस ने उसे वहां से निकाला और गिरफ्तार किया। पुलिस इस वक्त उससे पूछताछ कर रही है। माना जा रहा है कि बुरहान की गिरफ्तारी से कई अनसुलझे केस की गुत्थी सुलझ सकती है।