ऐश्वर्या राय को पीछे छोड़ पिता अभिषेक बच्चन को देख तेजी से भागी आराध्या बच्चन…
आराध्या बच्चन का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वे ऐश्वर्या राय को पीछे छोड़ पिता अभिषेक बच्चन को देख तेजी से उन्हें गले लगाने के लिए भागती हैं. पिता और बेटी की बॉन्डिंग को दिखाता ये वीडियो चर्चा में बना हुआ है. दरअसल, ऐश्वर्या-आराध्या बॉलीवुड VS टेलीविजन फुटबॉल मैच देखने गए थे. इस मैच में अभिषेक ने पार्टिसिपेट किया था. इसलिए वे दोनों अभिषेक को सपोर्ट करने पहुंचे थे.
ये मैच बॉलीवुड टीम ने जीता था. मैच खत्म होने के बाद ऐश्वर्या राय और आराध्या बच्चन फील्ड में अभिषेक को जीत की बधाई देने पहुंचे. वायरल हो रहे वीडियो में आराध्या, पिता अभिषेक की तरफ दौड़कर पहुंचती हैं और उन्हें गले से लगाती हैं. इसके बाद ऐश्वर्या पहुंचती हैं. वे भी अभिषेक को बधाई देते हुए हग करती हैं.
ये ड्रिंक्स पिने से नहीं होती है गर्मी से होने वाली बीमारियां
https://www.instagram.com/p/Bw7p56wDw7g/?utm_source=ig_embed
पिछले दिनों अभिषेक-ऐश्वर्या राय ने मालदीव में शादी की 12वीं सालगिरह मनाई थी. आराध्या भी उनके साथ गई थी. कपल ने सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें शेयर की थीं. लेकिन एक यूजर ने कपल को ट्रोल करते हुए लिखा- ”ये आपकी लड़की स्कूल नहीं जाती क्या? जब देखो विदेश ट्रिप पर साथ जाती रहती है. इसकी दादी है उनके पास रहने दिया करो. इसको बर्बाद कर रही हो एजुकेट ना करके.”
उत्तराखंड में बदला मौसम का मिजाज, कई इलाकों में भारी बर्फबारी
दूसरी तरफ हर जगह बेटी आराध्या का हाथ पकड़ने पर ट्रोलर्स ने ऐश्वर्या राय की खूब आलोचना की है. लोगों ने एक्ट्रेस को ओवर प्रोटेक्टिव मदर तक घोषित कर दिया है. ऐश्वर्या के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी लास्ट रिलीज फन्ने खां थी. वहीं अभिषेक बच्चन ने अनुराग बसु के साथ फिल्म की शूटिंग खत्म की है. वे ब्रीद 2 से डिजिटल डेब्यू भी करने वाले हैं.