तीसरे दिन कुछ बढ़त पर बंद हुआ शेयर बाजार, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 32 पैसे टूटा
मुंबई। कोरोना वायरस की तरह शेयर बाजार में भी उतार – चढ़ाव चल रहा है। शेयर बाजार में शायद ही कभी इतनी बड़ी गिरावट देखने को मिली हो। सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुआ।
रुपया नौ पैसे टूटकर 75.72 प्रति डॉलर पर बंद
अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपया नौ पैसे के नुकसान के साथ 75.72 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। अन्य मुद्राओं की तुलना में डॉलर में मजबूती और अमेरिका तथा चीन के बीच फिर से व्यापार युद्ध की आशंका से यहां भी रुपये की धारणा कमजोर हुई। फॉरेक्स डीलरों ने कहा कि अमेरिकी डॉलर मजबूत होने तथा विदेशी कोषों की सतत निकासी से रुपये में गिरावट आई। शुरुआती कारोबार में रुपया 75.77 प्रति डॉलर पर कमजोर खुला। हालांकि, बाद में इसने नुकसान की कुछ भरपाई की। अंत में यह नौ पैसे के नुकसान से 75.72 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। मंगलवार को रुपया 75.63 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
ऐसा रहा दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज बजाज फाइनेंस, एम एंड एम, गेल, टाटा मोटर्स, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, अडाणी पोर्ट्स, जी लिमिटेड और हीरो मोटोकॉर्प के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं इंफ्राटेल, कोल इंडिया, आईटीसी, यूपीएल, आईओसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, बीपीसीएल, टीसीएस, इंफोसिस और सिप्ला के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।
ऐसे बनाए टेस्टी अचारी करेले, बच्चे भी नही करेगे खाने से इंकार
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज एफएमसीजी और पीएसयू बैंक के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स हरे निशान पर बंद हुए। इनमें ऑटो, बैंक, प्राइवेट बैंक, मीडिया, फार्मा, रियल्टी, मेटल और आईटी शामिल है।
दिनभर ऐसा रहा बाजार का हाल
आज शेयर बाजार गिरावट पर खुला था। सेंसेक्स की शुरुआत 0.31 फीसदी की गिरावट के साथ 98.05 अंक ऊपर 31355.46 के स्तर पर हुई थी। वहीं निफ्टी 1.10 फीसदी की गिरावट के साथ 8.90 अंक नीचे 9196.70 के स्तर पर खुला था। इसके बाद दोपहर 2.33 बजे सेंसेक्स 55.35 अंक ऊपर 31508.86 पर था। वहीं निफ्टी 31.20 अंक बढ़कर 9236.80 पर पहुंच गया था।
मंगलवार को गिरावट पर बंद हुआ था बाजार
मंगलवार को दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद शेयर बाजार गिरावट पर बंद हुआ था। कल शेयर बाजार बढ़त पर खुला था लेकिन कारोबार के अंत तक सेंसेक्स-निफ्टी ने अपनी बढ़त गंवा दी। सेंसेक्स 261.84 अंक यानी 0.83 फीसदी की गिरावट के साथ 31453.51 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 87.90 अंक यानी 0.95 फीसदी की गिरावट के साथ 9205.60 के स्तर पर बंद हुआ था।