ताउते चक्रवात पर बनी है मौसम विभाग की नजर, गुजरात के कई इलाकों में भारी बारिश की उम्मीद

एक और जहां देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है वहीं ताउते चक्रवात ने भी ताबाही मचाना शुरु कर दिया है। बीत दिन यानी रविवार को इस तूफान ने करीब 5 लोगों को अपना शिकार बनाया। जिसके मद्देमजर प्रशासन ने एलर्ट जारी किया। इसी के साथ सभी को समुद्र तट से दूरी बनाने के निर्देश दिए। वहीं मौसम विभाग की भी नजर इस प्रयलंकर तूफान पर लगातार बनी हुई है। फिलहाल आपदा प्रबंधन के अधिकारियों द्वारा मोर्चा संभालने का काम जारी है।

मौसम विभाग के तमाम अधिकारी इस तूफान की गतिविधियों पर गौर करने में लगे हुए हैं। बीते दिन जहां विभाग ने गोवा में पूरे दिन बारिश होने की बात कही थी वहीं आज गुजरात के गिर सोमनाथ, अमरेली, भावनगर, जूनागढ़ और दीयू में भारी बारिश की संभावना जताई है। इसी के साथ मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए प्रशासन को सावधान करते हुए कहा कि सोमवार शाम तक ताउते गुजरात के तट से टकरा सकता है।

LIVE TV