तनाव के बीच माली के राष्ट्रपति ने दिया इस्तीफा, टेलीविजन पर आकर इस तरह से किया ऐलान

पश्चिमी अफ्रीकी देश माली में लगातार चल रही उथल-पुथल के बीच राष्ट्रपति इब्राहिम बाउबकर कीता ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। ज्ञात हो कि इससे पहले विद्रोही सैनिकों की ओर से राष्ट्रपति इब्राहिम बाउबकर कीता और प्रधानमंत्री बाउबो सिसे को बंधक बना लिया गया था। वहीं राष्ट्रपति के हटने की मांग को लेकर ही कई महीनों से यह प्रदर्शन चल रहे थे। जिसके बाद अब विद्रोही सैनिकों आक्रामक हो गये थे।

राष्ट्रपति इब्राहिम की ओर से मंगलवार को संसद भंग होने से कुछ घंटों पहले ही अपने पद से इस्तीफा दिया गया। राष्ट्रपति की ओर से इस इस्तीफे का ऐलान स्थानीय टेलीविजन पर किया गया। इस दौरान उनके चेहरे पर साफतौर पर तनाव देखा जा सकता था। राष्ट्रपति ने सीधे तौर पर कहा कि वह संसद और सरकार दोनों को भी भंग कर रहे हैं। इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा कि वह नहीं चाहते हैं कि उनके शासनकाल में किसी भी तरह का खून खराबा हो।

LIVE TV