
मुंबई। अभिनेता अंश बग्री ‘डेट गोन रॉन्ग’ में वेद की भूमिका निभाते दिखेंगे, जिसके लिए उन्होंने अंतरंग दृश्यों की शूटिंग की। अंश ने कहा, “सीरीज में एक सीक्वेंस है, जिसमें मुझे किस करना था। स्क्रीम पर इसे परफॉर्म करने में मुझे शर्म आ रही थी।
मैं उस शॉट को लेकर बहुत ज्यादा नर्वस था, लेकिन मेरी सह-कलाकार सोनल शर्मा ने मुझे सहज महसूस कराया।”
उन्होंने कहा, “एक ऐसे सह-कलाकार का होना बहुत जरूरी है, जो आपको अच्छी तरह से समझता हो और मुझे खुशी है कि इस सीरीज में मुझे ऐसी ही शख्सियत के साथ अभिनय करने का अवसर मिला।”
हमने बेहतरीन फुटबाल खेली : क्लॉप
कल्चर मशीन और इरोज नाउ के ‘डेट गोन रॉन्ग’ की अब स्ट्रीमिंग हो रही है।