
वॉल्वरहैमप्टन| वॉल्वरहैमप्टन वांडर्स के खिलाफ इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के 18वें दौर के मैच में मिली 2-0 की जीत के बाद लिवरपूल के कोच जोर्गन क्लॉप ने कहा कि उनकी टीम ने बेहतरीन फुटबाल खेली।
बीबीसी के अनुसार, इस शानदार जीत के बाद लिवरपूल ईपीएल की तालिका में 48 अंकों के साथ शीर्ष पर कायम है जबकि वूल्व्स 25 अंकों के साथ सातवें स्थान पर बना हुआ है। लिवपरपूल ईपीएल के इस सीजन में एक भी मैच न हारने वाली इकलौती टीम है।
क्लॉप ने कहा, “मैंने कुछ बहुत अच्छ चीजें देखीं। पहला गोल शानदार था और दूसरा गोल भी उतना ही बेहीतरीन था। मैं नतीजे से बहुत खुश हूं और यह हमारे लिए बहुत बड़ी जीत है।”
मिनिमम बैलेंस से बैंकों ने ग्रहकों से कमाएं 10,000 करोड़, कहीं आप भी तो नहीं करते ऐसा
उन्होंने कहा, “हमने बेहतरीन फुटबाल खेली। खासकर इस तरह के मैच में बेहतरीन फुटबाल खेलना मुश्किल होता है।”
लिवरपूल का अगला मुकाबला बुधवार को न्यूकासल के खिलाफ होगा।