‘अकीरा’ के प्रमोशन के लिए सोनाक्षी ने किया ‘बीट पर बूटी’ डांस
मुंबई| एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा डांस रियलिटी शो डांस प्लस के सेट पर थिरकती नजर आईं और उन्होंने बताया कि उनका अनुभव मजेदार था।
वह टेलीविजन चैनल स्टार प्लस पर आगामी फिल्म ‘अकीरा’ का प्रचार करने पहुंची और उन्होंने निर्देशक और सुपर जज रेमो डिसूजा के साथ ‘बीट पे बूटी’ पर डांस किया।
यह भी पढ़ें; बिगबी के साथ काम करना चाहती हैं मिर्जिया की एक्ट्रेस
डांस प्लस की तारीफ की सोनाक्षी ने
सोनाक्षी ने कहा, “एकता कपूर ने मुझे ‘ए फ्लाइंग जट्ट’ के ‘बीट पे बूटी’ के लिए चुनौती दी, लेकिन इसके लिए सही समय का इंतजार था और सेट पर साथ डांस करने के लिए रेमो डिसूजा सही शख्स थे। चुनौती स्वीकार करने के लिए रेमो डिसूजा से बेहतर और कौन हो सकता था।”
यह भी पढ़ें; ‘बिग बॉस 10’ का धमाका, अब पता चलेगा पहले अंडा आया या मुर्गी
सोनाक्षी न सिर्फ प्रतियोगियों बल्कि शो के बदलाव से भी प्रेरित थीं।
‘गंदी बात’ और ‘चिंता ता चिंता’ जैसे गीतों पर डांस कर चुकीं सोनाक्षी फिल्म ‘अकीरा’ में गाते हुए भी दिखाई देंगी।
सोनाक्षी इस शो में ट्वीस्ट लाएंगी।