बिगबी के साथ काम करना चाहती हैं मिर्जिया की एक्ट्रेस
मुंबई,| राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म ‘मिर्जिया’ से बॉलीवुड में कदम रख रहीं एक्ट्रेस सैयामी खेर का कहना है कि वह मशहूर अभिनेता अमिताभ बच्चन के साथ फिल्मी पर्दा साझा करना पसंद करेंगी। सैयामी ने को लैक्मे फैशन वीक विंटर कलेक्शन के दौरान बताया, “मैं अमिताभ बच्चन की बड़ी प्रशंसक हूं और एक दिन उनके साथ काम करना चाहूंगी।”
यह भी पढ़ें; पिता की तरह सबको ‘खामोश’ नहीं करेंगी सोनाक्षी
वह इम्तियाज अली, जोया अख्तर, और आनंद एल. राय और कुछ निर्देशकों के साथ काम करना चाहती हैं।
यह भी पढ़ें; ‘बिग बॉस 10’ का धमाका, अब पता चलेगा पहले अंडा आया या मुर्गी
सैयामी खेर की अपकमिंग फिल्म
सैयामी जल्द ही अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर के साथ पर्दे पर नजर आने वाली हैं। उनका कहना है, “अनिल कपूर के बेटे होते हुए भी हर्षवर्धन पूरी तरह गैर-फिल्मी हैं। वह बहुत मेहनती हैं। मैंने उन्हें इस शो में आमंत्रित किया है, लेकिन वह दूसरी फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। सेट पर हमारी अच्छी दोस्ती हो गई और उनके साथ काम करने में मजा आया।”
सैयामी डिजाइनर पायल सिंघल के लिए गुलाबी चोली और लहंगा पहनकर रैंप पर चलीं।