
Report : Amit Bhargava
मथुरा-सरकार की रेलवे सुरक्षा पर उठे सवाल ट्रैन में शराबियो ने मचाया हुड़दंग लोकसभा स्पीकर के कहने पर हुई कार्यवाही प्रशासन में भी मचा हड़कंप। हम आपको बताते चले ये मामला है भारतीय रेल का जिसमे लोग यात्रा करते है ।
और लोगों की सुरक्षा होती है रेल प्रसासन मगर ये क्या हो रहा था इंदौर से चलकर दिल्ली जाने बाली ट्रैन के S1 में 5 लोग शराब पी रहे थे और लोग विरोध भी कर रहे थे मगर वो नही माने मगर उसी ट्रैन में लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला यात्रा कर रहे थे।
उन्होंने भी समझाया नही माने तो बिड़ला ने मथुरा आर पी एफ को सूचना देदी तो पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए लोगो को गिरफ्तार कर लिया।जबकि शराब पीने का वीडियो भी वायरल हो गया है रेल प्रसासन जुटा जाँच में जबकि शराबियो को निजी मुचलके पर रिहा कर दिया है।
मामला हाई प्रोफाइल होने के कारण आर पी एफ बोलने को तैयार नही है जबकि अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया ये सूचना मिली कि 5 लोग कोच में शराब पीकर हुड़दंग कर रहे है तुरंत कार्यवाही की गई थी।
हरिद्वार में स्वच्छता को लेकर होगी दो दिवसीय कार्यशाला , लोगों को जागरूक करेगी एक्सपर्ट की टीम…
मौके से शराब की बोतल भी बरामद हुई है जबकि ये लोग दिल्ली और गुरुग्राम के रहने बाले है इनके खिलाफ रेलवे अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गई है ।