झोपड़ी में रह रहे इस शख्स को लगा गहरा झटका , लाखों का बिजली का बिल देख उड़े होश…
उत्तर प्रदेश में विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई हैं। बतादें की इस शख्स के घर में लाखों रूपये का बिजली का बिल आया हैं। जिसको देखकर इस शख्स के होश ही उड़ गए हैं। देखा जाए तो इस शख्स का घर कोई मंजिला नहीं बल्कि झोपड़ी का छोटा सा घर हैं।
खबरों की माने तो विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते बरनावा के रहने वाले एक उपभोक्ता को 46 लाख के बिल का नोटिस भेजा गया है। जिससे उपभोक्ता सदमे में है। बरनावा गांव निवासी यशपाल पुत्र हरिया बड़ौत मेरठ मार्ग के किनारे बसी बस्ती में झोपड़ी बनाकर परिवार के साथ रहता है। दो वर्ष पूर्व उसने एक किलोवाट क्षमता का घरेलू कनेक्शन अपनी पत्नी विमलेश के नाम से लिया था। जिसका वह बिल जमा नही कर पाया।
जहां पिछले 20 जून को विद्युत वितरण खंड बड़ौत द्वारा जारी नोटिस उसको भेजा गया। जिसमे 3757128 रुपये धनराशि जमा करने का नोटिस था। नोटिस देखकर उपभोक्ता के होश उड़ गए। वह कई माह से भेजे गए बिल को ठीक कराने को वह विभाग के उच्च अधिकारियों के चक्कर लगा रहा है।