
झारखंड विधानसभा। झारखंड विधानसभा चुनाव के रिजल्ट से भाजपा को करारा झटका लगा है। राज्य से सत्ता की कुर्सी सिमट गई है। बीजेपी को इस राज्य से बड़ी हार का सामना करना पड़ा है। जेएमएम-कांग्रेस-राजद ने गठबंधन से सरकार बनाने का दावा ठोक दिया है। साल 2019 में यह पांचवा राज्य है जो भाजपा के हाथ से निकल गया है। कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन को राज्य का अगला मुख्यमंत्री बनाया जाएगा। लोकसभा चुनाव के बाद ये दूसरा राज्य है, जहां से बीजेपी सत्ता से बाहर हो गई है.
प्रचंड जीत हासिल करने वाले हेमंत सोरेन 27 दिसंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. मंत्रीमंडल में कांग्रेस को 5 पद, राजद को 1 और जेएमएम को कुल 6 पद मिल सकते हैं. बता दें कि झारखंड में कुल 12 मंत्री बन सकते हैं.
शिबू सोरेन के घर पर आज जेएमएम विधायक दल की बैठक होगी, दोपहर 12 बजे होने वाली इस बैठक में हेमंत सोरेन को विधायक दल का नेता चुना जाएगा.
मुख्यमंत्री रघुवर दास के लिए इस बार की हार डबल झटका है, क्योंकि उनके हाथ से सत्ता भी चली गई और वह अपनी सीट भी नहीं जीत पाए. रघुवर दास को उनके ही साथी रहे सरयू राय ने हरवाया. बीजेपी की ओर से लोकल मुद्दे और पार्टी में कुछ गड़बड़ को हार का जिम्मेदार बताया गया है.
लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत हासिल कर सत्ता में आई भाजपा को विधानसभा चुनाव में लगातार झटके लग रहे हैं. पहले महाराष्ट्र में सत्ता गई, फिर हरियाणा में बीजेपी कमजोर हुई और अब झारखंड में बड़ा झटका लगा है. बिहार और दिल्ली चुनाव से पहले झारखंड में भाजपा का हारना बड़ा झटका है, जिससे बीजेपी को उबरना होगा.