जोक्स की दुनिया हंसगुल्लों से भरी पड़ी है। कभी लड़के और लड़कियों पर जोक्स तो कभी संता और बंता पर। हंसी की इस दुनिया में Livetoday.online टीम आज आपके सामने कुछ ऐसे ही जोक्स पेश कर रही है।
जोक्स @ लड़कियां
एक लड़का बस में लड़की को बहुत देर से …
एक लड़का बस में लड़की को बहुत देर से घूर रहा था।
लड़की – तुम्हारी बहन नहीं है क्या?
लड़का – है…इसलिए तो देख रहा हूं।
लड़की – क्यों?
लड़का – मेरी बहन को भाभी चाहिए।
लड़कियां और मिस कॉल
पप्पू अपने दोस्त से… लड़कियों ने मिस कॉल को इतना बदनाम कर दिया है कि गलती से किसी दोस्त का भी मिस कॉल आ जाए तो मां कहती है। ‘जा…तेरी महारानी का बुलावा आ गया।
पुलिस – तुम्हारा दोस्त कैसे मरा?
पुलिस – तुम्हारा दोस्त कैसे मरा?
व्यक्ति – पता नहीं साहब, वो कह रहा था मेरे पेट में चूहे कूद रहे हैं तो मैंने उसे चूहे मारने की दावा खिला दी बस..
भिखारी – साहब एक रुपये दे दो.. साहब …
भिखारी – साहब एक रुपये दे दो..
साहब – कल आना कल
भिखारी – साला इस कल-कल के चक्कर में इस कॉलोनी मेरे लाखों रुपये फंसे हुए हैं!!!
जब नशे में भूल गया बीवी
एक मशहूर प्रेरक वक्ता ने
समारोह में कहा –
“मैंने अपनी जिंदगी के सबसे अच्छे
साल उस औरत के बाहों मे गुजारे,
जो मेरी पत्नी नहीं थी …।”
सब एक दम से चुप हो गए।
तब बात आगे बढ़ाते हुए कहा –
“वह औरत मेरी माँ थी” .
सब ने ख़ूब तालियाँ बजाई….
वहाँ मौजूद हमारे एक भाई ने यही कथन
अपने घर में चार पैग लगाने के बाद
आजमाना चाहा….।
किचन में काम कर रही पत्नी के पास जाकर बोला –
“मैंने अपनी जिंदगी के सबसे अच्छे
बरस उस औरत के बाहों मे गुजारे
जो मेरी पत्नी नहीं थी….।”
पर इसके बाद की लाईनें बेचारा
नशे की वजह से भूल गया और बुदबुदाया…
“मुझे याद नहीं आ रही वो औरत कौन थी…”
बाद मे उसे जब होश आया तो वो अस्पताल में था।
बेलन से हाथ, पैर, थोबड़ा, पसली…टूट चुकी थी,
बॉल नोचे हुए थे, उबलते हुए पानी के फेंके जाने
से बुरी तरह झुलस गया था बेचारा ? ?