नवाबों के शहर में हुमा के साथ सुबह उठ रहे हैं अक्षय कुमार
लखनऊ : एक्टर अक्षय कुमार और हुमा कुरैशी ने अपनी अपकमिंग फिल्म जॉली एलएलबी 2 की शूटिंग लखनऊ में शुरू कर दी है. अक्षय और हुमा ने लखनऊ स्टेशन पर शूटिंग की थी.
अक्षय ने इसे ट्विटर पर तस्वीर के साथ शेयर किया.
यह भी पढ़ें; अब हॉलीवुड में नरगिस से राजकुमार कहेंगे- मुस्कुराने की वजह तुम हो
शूटिंग के बाद अक्षय ने बताया कि उन्होंने और हुमा को स्टेशन पर शूटिंग करके अच्छा लगा.
हुमा ने भी अपने एक्सपीरियंस के बारे में फैंस को ट्विटर पर बताया. उन्होंने कहा कि यह उनके लिए बेहद खास है.
यह भी पढ़ें; एमी जैक्सन का लक हिला देगा ये पंजाबी सिंगर
जॉली एलएलबी 2 की शूटिंग
जॉली एलएलबी 2 की शूटिंग के लिए अक्षय पिछले 15 दिनों से शहर में हैं.
कैसरबाग स्थित छतर मंजिल में भी अक्षय ने शूट किया. वह सड़क पर स्कूटर चलाते नजर आएं. साथ ही उन्होंने अपने फैंस को निराश न करते हुए उनके साथ सेल्फी भी ली. अक्षय ने सीएम अखिलेश यादव और डिंपल से भी मिल चुके हैं.
सीएम अखिलेश यादव के साथ एसएसपी मंजिल सैनी ने भी अक्षय के साथ तस्वीर खिचवा चुके हैं.
Greetings from @humasqureshi & me this morning straight from Lucknow stn.Jolly indeed is having a jolly good time? pic.twitter.com/wEDrXI23mB
— Akshay Kumar (@akshaykumar) August 31, 2016
इस फिल्म के गाने के एक सीक्वल की शूटिंग मंगलवार को गोमती नगर स्थित अंबेडकर पार्क में हुई थी.
इस फिल्म के डायरेक्टर सुभाष कपूर है.
‘जॉली एलएलबी 2’ में अक्षय पहली बार वकील का रोल करेंगे. इससे पहले अक्षय सभी तरह के किरदार निभा चुके हैं.
यह फिल्म अगले साल फरवरी में रिलीज़ होगी.
‘जॉली एलएलबी 2’ साल 2013 में आई फिल्म ‘जॉली एलएलबी’ का सीक्वल है. फिल्म ‘जॉली एलएलबी’ में एक स्ट्रगलिंग वकील की स्टोरी थी.