जानिए कौन है प्रांजल जिसने जेईई एडवांस में किया है टॉप, क्या है उनका सक्सेज मंत्र

दून निवासी प्रांजल अग्रवाल ने जेईई एडवांस में 263 अंक हासिल कर देशभर में 143वीं रैंक हासिल की। परीक्षा में सफलता हासिल करने के लिए उन्होंने कोचिंग के साथ घर पर रोजाना करीब सात घंटे पढ़ाई की।
जेईई एडवांस

कालीदास रोड निवासी प्रांजल की जेईई मेंस में 315 अंक और 528वीं रैंक थी। मूलत: आगरा निवासी प्रांजल के पिता डॉ. शिव प्रसाद अग्रवाल भारतीय सुदूर संवेदी संस्थान (आईआईआरएस) में वैज्ञानिक और मां डा. मंजू अग्रवाल गृहणी हैं। प्रांजल ने बताया कि उन्होंने 11वीं से ही तैयारियां शुरू कर दी थी।

रोजाना घर पर वह सात घंटे पढ़ाई करते। उन्होंने बताया कि शुरुआत से ही केमिस्ट्री उनके लिए सबसे आसान रही। मैथ मुश्किल तो रहा लेकिन तैयारी अच्छी होने के कारण दिक्कत नहीं हुई।
प्रांजल के बड़े भाई वरुण अग्रवाल 2014 में आईआईटी के लिए चयनित हुए थे। आईआईटी गांधीनगर से बीटेक करने के बाद वह अमेरिका से पीएचडी कर रहे हैं। प्रांजल ने बताया कि गणित के शिक्षक भीमसेन नगवाण ने तैयारी में उनकी काफी मदद की।
LIVE TV