
मुंबई : बॉलीवुड दुनिया में इन दिनों स्टारकिड्स का ही बोलबाला है। पिछले कुछ सालों में कई ऐसे एक्टर्स लॉन्च हुए हैं। आने वाले समय में कई और एक्टर्स भी डेब्यू करने वाले हैं। कई स्टारकिड्स को देखकर तो ऐसे लगता है कि वो हूबहू अपने पैरेंट्स की कार्बन कॉपी हैं।

बता दें की सबसे पहले बात करते हैं शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की। माना जा रहा है जल्द ही शाहरुख के दोनों बच्चे बड़े पर्दे दस्तक देंगे। शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान तो सोशल मीडिया पर अभी से इतने पॉपुलर हैं। लाखों की संख्या में फैंस उन्हें फॉलो करते हैं। यही नहीं उनका इंस्टाग्राम पेज वैरिफाइड है।
वहीं केदारनाथ और सिंबा जैसी एक के बाद एक दो सुपरहिट फिल्में देने के बाद सारा अली खान इन दिनों अपने अगले प्रोजेक्ट में जुट गई हैं। सारा को देखकर उनकी मां अमृता सिंह की याद आ जाती है। दोनों हूबहू एक जैसे दिखते हैं।
सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटे इब्राहिम अभी पढ़ाई कर रहे हैं। माना जा रहा है सारा के बाद जल्द ही इब्राहिम भी बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे। साल 2008 में आई यशराज बैनर की फिल्म टशन में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट डेब्यू कर चुके हैं।
दरअसल जाह्नवी की ये तस्वीर उनकी फिल्म धड़क की है। जिसमें एकबारगी तो वो श्रीदेवी की तरह ही दिख रही हैं। जाह्नवी ने साल 2018 में फिल्म धड़क से डेब्यू किया है, जिसमें उनके साथ ईशान खट्टर मुख्य भूमिका में थे। उनकी अगली फिल्म धर्मा प्रोडक्शन की तख्त हैं।