5 सितम्बर यानी टीचर्स डे का दिन मनाया जात हैं। बतादें की हमारे भारत के सबसे महँ पुरुष डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिन के उपलक्ष्य में टीचर्स डे मनाया जाता हैं ।
बतादें की डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन को 1962 से शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। दरअसल दुनिया के 100 से ज्यादा देशों में अलग-अलग तारीख पर शिक्षक दिवस मनाया जाता है। ऐसे में बॉलीवुड कैसे इस खास दिन में पीछे रह सकता है।
वहीं बॉलीवुड में कई ऐसी फिल्में बनाई गई हैं जिनमें या तो स्कूल-कॉलेज लाइफ दिखाई गई है या फिर टीचर की जिंदगी। इस स्पेशल रिपोर्ट में हम आपको ऐसे 8 सेलेब्स के बारे में बताएंगे जिन्होंने टीचर बनकर सभी का दिल जीता।
सुष्मिता सेन –
खबरों के मुताबिक शाहरुख खान स्टारर फिल्म ‘मैं हूं ना’ 2004 में रिलीज हुई थी। फिल्म में सुष्मिता सेन ने एक अध्यापक का किरदार निभाया था। लेकिन सुष्मिता का किरदार किसी आम टीचर का नहीं बल्कि काफी ग्लैमरस टीचर का था। जिसको देखकर शाहरुख खान भी थम से जाते थे। जहां आज भी सुष्मिता का ये किरदार लोगों के दिल में बसा है।
बोमन ईरानी –
वहीं बॉलीवुड एक्टर बोमन ईरानी एक नहीं बल्कि दो- दो बार टीचर का किरदार निभा चुके हैं। दोनों ही बार उन्होंने सभी का दिल जीत लिया था। बता दें कि फिल्म थ्री इडियट्स में वायरस बनकर और फिल्म मुन्ना भाई एमबीबीएस में मेडिकल कॉलेज के डीन बनकर नजर आए थे। दोनों ही फिल्मों में बोमन का किरदार काफी दमदार था।
आमिर खान –
देखा जाये तो बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान भी अपने करियर में टीचर का किरदार निभा चुके हैं। आमिर खान ने फिल्म ‘तारे जमीन पर’ में राम शंकर निकुम्भ का किरदार निभाया था। आमिर का ये किरदार बाकी आम टीचर्स से एक दम अलग था। फिल्म के साथ ही साथ आमिर के किरदार को भी सभी ने पसंद किया था।
शाहिद कपूर –
कबीर सिंह की सक्सेस एन्जॉय कर रहे शाहिद कपूर भी अपने शुरुआती करियर में टीचर बन चुके हैं। दरअसल शाहिद ने फिल्म पाठशाला में राहुल उद्यावर का किरदार निभाया था। फिल्म के गाने सुपरहिट हुए थे, लेकिन फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। फिल्म में स्कूल मैनेजमेंट से टीचर्स की लड़ाई को दिखाया गया था।
सतीश शाह –
वहीं सतीश शाह ने फिल्म ‘मैं हूं ना’ में एक ऐसे टीचर का किरदार निभाया था जिसने सभी को हंसा कर लोट पोट कर दिया था। फिल्म में सतीश शाह स्टूडेंट्स पर थूकते नजर आए थे। बता दें कि फिल्म में सतीश कौशिक का रोल ज्यादा लंबा नहीं था लेकिन काफी मजेदार था।
अर्चना पूरन सिंह –
बॉलीवुड एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह ने फिल्म कुछ कुछ होता है में मिस ब्रिगेंजा का किरदार निभाया था। फिल्म में अर्चना कॉलेज के प्रिंसिपल अनुपम खेर के साथ फ्लर्ट करते नजर आई थीं। फिल्म में अर्चना का फेमस डायलॉग आज भी सबकी जुबां पर है- प्यार क्या है ?
शाहरुख खान –
बॉलीवुड के किंग ऑफ रोमांस शाहरुख खान भी फिल्म मोहब्बत में टीचर का किरदार निभा चुके हैं। शाहरुख ने फिल्म में एक म्यूजिक टीचर का किरदार निभाया था जो स्टूडेंट्स को सिर्फ म्यूजिक ही नहीं बल्कि प्यार करना भी सिखाता है।
अमिताभ बच्चन –
दरअसल बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन मोहब्बते, आरक्षण और संजय लीला भंसाली की फिल्म ब्लैक में टीचर का किरदार निभा चुके हैं। मोहब्बते में जहां अमिताभ देबराज सहाय के कड़क किरदार में दिखे थे तो ब्लैक में प्रभाकर आनंद बनकर उन्होंने सभी का दिल जीता था। लेकिन वहीं आरक्षण में उन्होंने समाज में बदलाव लाने की कोशिश की थी।