जानिए BSNL ने निकला अपना दमदार ऑफर , मिलेगा अनलिमिटेड डाटा की सुविधा…
टेलिकॉम कम्पनियों में Jio सबसे आगे चल रहा हैं। वहीं देखा जाए तो Jio ने सबको पीछे पछाड़ रखा हैं। वहीं इसी को देखते हुए बीएसएनएल ने अपना एक दमदार ऑफर निकला हैं।
खबरो की माने तो सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम (BSNL) ने जियो और एयरटेल जैसी कंपनियों को टक्कर देने के लिए कई प्रीपेड प्लांस बाजार में उतारे हैं। साथ ही पुराने डाटा पैक्स भी अपडेट किए हैं। इस क्रम में कंपनी ने ज्यादा-से-ज्यादा उपभोक्ताओं को अपने साथ जोड़ने के लिए 1,098 रुपये वाला लॉन्ग टर्म प्लान लॉन्च किया है। वहीं, उपभोक्ताओं को इस पैक में असिमित डाटा और कॉलिंग की सुविधा मिलेगी।
अपने विभिन्न मांगों को लेकर महाविद्यालय के छात्र-छात्रएं सड़क पर उतरे, जानें पूरा विवाद
जहां उपभोक्ताओं को इस पैक में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 100 एसएमएस की सुविधा मिलेगी। साथ ही यूजर्स इस पैक के जरिए अनलिमिटेड डाटा बिना एफयूपी लिमिट के फायदा उठा सकेंगे। इसके अलावा यूजर्स को बीएसएनएल पीआरबीटी की मुफ्त में सेवा दी जाएगी। वहीं, इस पैक की वैधता 84 दिनों की है। आपको बता दें कि कंपनी ने डाटा की स्पीड तय नहीं की है। दूसरी तरफ यह प्लान कुछ चुनिंदा सर्कल्स में 375 जीबी डाटा लिमिट के साथ उपलब्ध है।
दरअसल कंपनी ने इस पैक के अलावा 998 रुपये का प्लान बाजार में उतारा है। ग्राहकों को इस रिचार्ज पैक में 2 जीबी डाटा प्रतिदिन मिला है। साथ ही यूजर्स को कुल 420 जीबी डाटा दिया गया है। वहीं, इस पैक की समय सीमा 210 दिनों की है। जहां बीएसएनएल का 1,098 रुपये वाला प्लान एयरटेल, जियो, वोडाफोन और आइडिया को कड़ी टक्कर देगा। साथ ही यूजर्स को इसमें असिमित डाटा की सुविधा मिलेगी।
वहीं जियो की लॉन्चिंग के तीन साल बाद टेलीकॉम बाजार पूरी तरह से बदल गया है। सभी कंपनियों के हालात खराब हैं। हाल ही के दिनों में रिलायंस जियो, वोडाफोन-आइडिया, बीएसएनएल और एयरटेल ने कहा था कि एक दिसंबर से उनके टैरिफ प्लान महंगे होंगे।
रिलायंस जियो, वोडाफोन-आइडिया, बीएसएनएल और एयरटेल द्वारा टैरिफ प्लान की कीमतें बढ़ाने की घोषणा के बाद से बाजार में तहलका मच गया है। आम आदमी जहां परेशान हो रहा है, वहीं एक्सपर्ट का मानना है कि टैरिफ महंगे होने से टेलीकॉम सेक्टर की हालत सुधरेगी।