जाट रेजिमेंट के जवान की हुई हार्ट अटैक से मौत, परिवार में पसरा मातम !

रिपोर्ट – विनीत त्यागी

रुड़की : जाट रेजिमेंट में तैनात भारतीय जवान रमेश नेगी की लेबनान में हार्ट अटैक से मौत हो गयी | सूचना मिलते ही घर मे मातम पसर गया|

रमेश नेगी 4 मई को शांति सेना के तौर पर लेबनान गए थे | जवान रमेश नेगी मूलरूप से चमोली जिले के पोखरी तहसील के रहने वाले थे |

 

होटल में खाना खाने गया युवक अचानक तीसरी मंजिल से नाले में गिरा, हुई मौत !  

 

जवान रमेश नेगी 1998 में सेना में भर्ती हुए थे और 2016 में रुड़की के नन्दा कालोनी में आकर बस गए थे | वहीं परिजनों का कहना है कि 17 जुलाई को उनका पार्थिव शरीर रुड़की पहुंचेगा | उसके बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा |

 

LIVE TV