होटल में खाना खाने गया युवक अचानक तीसरी मंजिल से नाले में गिरा, हुई मौत !  

रिपोर्ट – कान्ता

उत्तराखंड : नैनीताल की मल्लीताल बाजार में राशन की दुकान चलाने वाले साजिद अली आज दोपहर का भोजन करने के लिए रॉयल होटल कम्पाउंड स्थित अपने घर गए थे |

साजिद तीसरी मंजिल में कुछ काम कर रहे थे | तभी अचानक उसे चक्कर आ गया और वो सीधे तीन मंजिल नीचे नाले में जा गिरा | साजिद को स्थानीय बी.डी.पाण्डे अस्पताल लाया गया |

 

योगी सरकार हो रही फेल, नाबालिग को अगवा कर 3 दिनों तक किया दुष्कर्म और करवाया धर्मांतरण !

 

साजिद के गिरने की सूचना मिलते ही अस्पताल में रिश्तेदारों और पहचान वालों की भीड़ लग गई | चिकित्सक ने बताया कि उनके सिर पर गंभीर चोट लगी थी |

जिसके चलते उन्हें प्राथमिक उपचार दिया और सिर पर टांके लगाए | साजिद की उपचार के दौरान मौत हो गई | चिकित्सकों ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है |

 

LIVE TV