
मुंबई| मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने राजनेता व अभिनेत्री जया बच्चन को सर्वश्रेष्ठ सांसद का पुरस्कार मिलने पर बधाई देते हुए कहा कि यह उनकी पत्नी व उनके परिवार के लिए ‘गर्व’ का पल है। अमिताभ ने बुधवार रात ट्विटर पर जया की एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह विज्ञान भवन में खड़ी हैं।
अमिताभ ने इसके कैप्शन में लिखा, “जया को सर्वश्रेष्ठ सांसद का पुरस्कार। हमारे परिवार के सभी सदस्यों के लिए गर्व का पल।”
यह भी पढ़ें: फिल्म ‘मुबारकां’ का दूसरा ट्रेलर लॉन्च, भतीजे पर भारी पड़े चाचा अनिल कपूर
उन्होंने कहा कि यह उनके लिए ‘बेहद गर्व’ का पल है।
अमिताभ ने लिखा, “जया को आज सर्वश्रेष्ठ सांसद का पुरस्कार मिला। हम सभी के लिए गर्व का पल। उन्हें हमारी तरफ से शुभकामनाएं।”
यह भी पढ़ें: ‘कुमकुम भाग्य’ को तगड़ा झटका… बौखलाए दर्शक ने कर दिया केस
अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर भी यह खुशी साझा की।
T 2490 – Best Parliamentarian Award to Jaya .. a proud moment for all of us in the family .. !!?? pic.twitter.com/ru4XdcGUQu
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) July 19, 2017
T 2490 – Jaya gets the Best Parliamentarian Award today .. a moment of great pride for us all .. our gratitude to them that wish !! pic.twitter.com/bTvFksJwaS
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) July 19, 2017