जया प्रदा ने आजम खान के बयान पर माफी की करी मांग, बोला-ऐसा कहने की हिम्मत कैसे हुई

भाजपा सांसद रमा देवी पर सपा सांसद आजम खान के बयान को  लेकर इस समय राजनीति में गरमा-गरमी बनी हुई है. उसी गलीयारे के बीच से बॉलीवुड एक्ट्रेस से नेता बनीं जया प्रदा का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि ‘आजम खान की मानसिक स्थिति खराब है. अगर भारत में रहना है तो महिलाओं का सम्मान करना सीखना चाहिए.’

jaya prada

एक टीवी चैनल से बातचीत में जया प्रदा ने कहा, ‘यह दुर्भाग्य है कि जनता ऐसे लोगों को चुनकर संसद में भेजती है. आजम खान बदजुबानी के मशहूर आदमी है. उन्होंने महिला सांसद और लोकसभा स्पीकर के चेयर को अपमानित किया है. ऐसे व्यक्ति को संसद में रहने का हक नहीं है.’

बद्रीनाथ में प्रसाद योजना का पहले चरण का काम शुरू, केदारनाथ की तर्ज पर बदलेगा बद्रीनाथ !

जया प्रदा ने आजम से माफी की मांग करते हुए कहा कि जो सदन की गरिमा नहीं रख सकता है, उसे सदन में रहने का हक नहीं है. उनकी सदस्यता रद्द। इनकी यह आदत है. पब्लिसिटी में रहने के लिए वह इस तरह की बात करते हैं. रमा देवी महिला हैं और बुजुर्ग हैं उनके लिए इस तरह की बात करने की हिम्मत कैसे हुई। लोकसभा स्पीकर के लिए आप इस तरह की बात करते हो आप सांसद हो या रोमांटिक रोमियो.’

वहीं आजम खान के बयान पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा बचाव किए जाने पर जयाप्रदा ने कहा कि, जैसा राजा वैसी प्रजा. उन्होंने अपने पिता का सम्मान नहीं किया और आजम खान का बचाव करते हैं. बीजेपी सांसदों को बदतमीज कहते हैं. यह तो उल्टा चोर को कोतलवाल को डांटे वाली बात है.

दरअसल, लोकसभा में तीन तलाक बिल पर चर्चा के दौरान आजम खान अपनी बात रख रहे थे. स्पीकर की चेयर पर बैठीं भाजपा सांसद रमा देवी ने आजम से कहा कि वह उनकी ओर देख कर अपनी बात कहें. इस पर आजम ने कहा कि आप मुझे इतनी अच्छी लगती हैं कि मेरा मन करता है कि आपकी आंखों में आंखें डाले रहूं। इस पर भाजपा सांसदों ने जमकर हंगामा किया.

LIVE TV