बद्रीनाथ में प्रसाद योजना का पहले चरण का काम शुरू, केदारनाथ की तर्ज पर बदलेगा बद्रीनाथ !

रिपोर्ट- पुष्कर नेगी

बद्रीनाथ। केंद्र सरकार की योजना के अंतर्गत केदारनाथ सवारने के बाद अब बदरीनाथ को सवारने का काम सुरु हो गया है पहले फेस में पार्किंग और यात्रियों को कंट्रोल, रजिस्ट्रेशन ओर टोकन लेने के लिए 6 हजार यात्री एक समय मे यात्री कंट्रोल में आराम से बैठ सके इसके लिए यात्री कंट्रोल रूम बनाया जा रहा है।

बद्रीनाथ

यात्रा व्यवस्था का काम सुरु कर दिया गया है जोशीमठ के SDM के अनुसार प्रसाद योजना के तहत केदारनाथ की तर्ज पर बद्रीनाथ को सवारने का पहले चरण का काम सुरु हो गया है जिसमे सबसे पहले पार्किंग ओर यात्री कंट्रोल रूम जहां यात्री सुविधा केंद्र भी होगा यात्री कंट्रोल रूम में एक समय मे 6 हजार यात्री की व्यवस्था होगी 6 हज़ार यात्रियों का रजिस्ट्रेशन यही पर होगा।

पुलिस ने 200 बोरा सब्सिडी का चावल चुराने वाले दो युवकों को किया गिरफ्तार

यही से एक समय मे 6 हजार यात्री बद्रीनाथ के दर्शनों के लिए जाएंगे, प्रसाद योजना का पहला चरण पूरा होते ही एक समय मे 6 हजार श्रद्धालु दर्शन करेंगे सभी यात्रियों को अपने दर्शनों का समय पता होगा आस्था पथ के द्वारा यात्री मंदिर तक पहुचेगा, यह पहला चरण है अगले चरण में मंदिर के आस पास की जगहों पर भवनों को हटाया जाएगा और मंदिर परिसर के 300 मीटर के एरिया को खाली रखा जाएगा, प्रसाद योजना पूरी होते ही मंदिर हर तरफ़ से दिखाई देगा, मंदिर परीसर एकदम खाली रहेगा जिससे दूर से भी मंदिर चमकता हुआ दिखाई देगा,

 

 

 

LIVE TV