
Report Ajay Singh
सांबा। जम्मू पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर बीती रात सांबा शहर में एक बेकाबू टिप्पर दुकानों के भीतर जा घुसा और दुकानों को तोड़ दिया।
सबसे सुखद बात यह रही कि हादसे मे रात होने के चलते बहुत कम लोग खड़े थे और गाडी देखकर कुछ लोग वहां से मौका देखकर भाग निकले और किसी को चोट नहीं लगी।
लेकिन टिप्पर ने अपनी चपेट 2 मोटरसाइकिल, रेहड़ी फडी को ले लिया जो कि पूरी तरह से चकनाचूर हो गए।
छात्रसंघ, महासंघ व छात्र परिषद के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की गई, 9 सितंबर को हो सकते हैं चुनाव
दुकान में घुसे टिप्पर ने हलवाई की दुकान मे भी खासा नुकसान किया।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्रेन की सहायता से टिप्पर से अलग किया। इस दौरान लाखो का नुकसान हुआ।