जमीनों का पट्टा कराने के नाम पर ग्राम प्रधान और कोटेदार ने किसानों से हड़पे लाखों रूपए

REPORTER – prasoon shukla

उन्नाव के हसनगंज तहसील में ठगी का एक बड़ा मामला सामने आया है जिसमे जमीनों का पट्टा कराने के नाम पर ग्राम प्रधान व कोटेदार ने ग्रामीण किसानों से की लाखों की ठगी की है जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी हसनगंज से की जिसके बाद उपजिलाधिकारी ने जांच काराकर कार्यवाई करने का आश्वासन दिया।

मामला है हसनगंज तहसील क्षेत्र का जहाँ ग्राम प्रधान का ग्राम निधि के पैसो में भ्रस्टाचार करके पेट नही भरा तो उसने गांव के भोले भाले किसानों को ही लूटना सुरु कर दिया और जमीनों के पट्टे कराने के नाम पर ग्राम प्रधान व उसके कोटेदार पिता ने गांव के किसानों से लाखों की ठगी कर ली।

उन्नाव की मियागंज विकासखण्ड की कोटरहा ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान व उसके कोटेदार बाप ने मिल कर गांव के भोले भाले किसानों को अपनी ठगी का शिकार बना लिया और लाखों रुपयों की वसूली इन किसानों से करली जिसकी शिकायत पहले खण्डविकास अधिकारी मियागंज को की पर कोई कार्यवाही न होती देख इन लोगो ने उपजिलाधिकारी हसनगंज को हलफनामा देकर शिकायत की और अपने रुपये वापस करवाते हुए कानूनी कार्यवाही की मांग की।

अब देखना यह होगा कि वास्तव में जांच होती है य फिर जांच के नाम पर खाना पूर्ति कर ठंडे बस्ते में डाल दी जायेगी य ग्राम प्रधान व कोटेदार पर कोई सक्त कार्यवाही की जायेगी।

देश दुनिया एक नज़र : जम्मू पुनर्गठन बिल राज्यसभा से पास

हसनगंज के उपजिलाधिकारी प्रदीप वर्मा ने बताया कि प्रधान को तीन दिनों में किसानों का पैसा वापस करने को कहा गया है इसके अलावा जिलाधिकारी को भी पत्र लिखा जा रहा है ताकि आगे की कार्यवाही की जा सके।

LIVE TV