जमीनी रंजिश में दबंगों ने युवक पर किया धारदार हथियार हमला, युवक की हालत गंभीर !

रिपोर्ट – सर्वजीत सिंह

श्रावस्ती : पुश्तैनी जमीन पर किए जा रहे अवैध रूप से कब्जे को रोकने गए युवक की दबंगो ने धारदार हथियार और लाठी डंडों से जमकर पिटाई कर दी | मरणासन्न अवस्था मे युवक को देख दबंग फरार हो गए | पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज जारी है | पुलिस दबंगो की धरपकड़ में जुट गयी है |

घटना यूपी के श्रावस्ती जिले के थाना सिरसिया क्षेत्र के ग्राम चैलाही की है, जहाँ पर बृजेन्द्र कुमार मिश्रा की जमीन पर अवैध कब्जा करने गए गाँव के कुछ दबंगो ने विरोध करने पर उसकी पिटाई कर दी |

जिससे वह गम्भीर रूप से जख्मी हो गया, घायल युवक की पत्नी नीतू मिश्रा की सूचना पर पहुँची डायल 100 की पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल पहुँचाया |

जहाँ युवक का इलाज चल रहा है। पत्नी ने इस मामले में गांव के ही 5 लोगो के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।

दरअसल, सिरसिया थाना क्षेत्र के चैलाही गाँव के निवासी नीतू मिश्रा पत्नी बृजेन्द्र मिश्रा के मकान के सामने पड़ी जमीन पर गाँव के ही निवासी नरेंद्र कुमार, चन्द्र, भानु प्रताप व शुभम पुत्रगण कैलाश नाथ एवं कैलाश नाथ पुत्र सूर्य लाल, लाठी डंडे और धारदार हथियार से लैस होकर सुबह एक साथ पहुँचकर जबरन अवैध कब्जा करने लगे|

चौथा चरण : गाँव वालों की किसी ने नहीं सुनी परेशानी, चल रहे मतदान में ग्रामीणों ने किया चुनाव बहिष्कार !

जिस पर बृजेन्द्र कुमार ने विरोध किया तो उक्त दबंगो ने गृहस्वामी की पिटाई शुरू कर दी, युवक अपनी जान बचाने के लिए भागकर अपने घर मे घुस गया |

फिर भी उक्त दबंग पीछा कर उसके घर मे घुसकर जबरदस्त पिटाई करते हुए जानमाल की धमकी देते हुए फरार हो गए,पीड़ित युवक की पत्नी ने इस घटना की जानकारी डायल 100 को दी।

पुलिस ने मौके से घायल युवक को सिरसिया CHC अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय भिनगा रेफर कर दिया।

 

LIVE TV