चौथा चरण : गाँव वालों की किसी ने नहीं सुनी परेशानी, चल रहे मतदान में ग्रामीणों ने किया चुनाव बहिष्कार !

रिपोर्ट –

एटा : चौथे चरण के हो रहे मतदान के चलते फर्रुखाबाद लोकसभा क्षेत्र के जनपद एटा में अलीगंज विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत थाना राजा का रामपुर गाँव चन्दपुर बूथ संख्या 38 पर मात्र 34 वोट ही पड़े है |

जबकि इस बूथ पर 867 वोट हैं लेकिन उसके बाद लोगों ने यहां मतदान रोक दिया है | उनके वोट रोकने की वजह काफी वाजिब भी है उनका कहना है जब तक उनकी बिजली, सड़क, पानी की समस्या को सुलझाने का वादा नही करता तब तक वो मतदान का बहिष्कार करते रहेंगे |

जबकि इस बूथ पर 846 मत हैं लेकिन इस बूथ पर अब तक मात्र 34 वोट ही पड़े हैं । वहाँ स्थानीय लोगों में सड़क, बिजली, पानी, और विकास का मुद्दा है और शौचालयों का खातों में रुपये ना आने को लेकर भी यहां के स्थानीय सांसद और विधायक से नाराजगी के चलते लोग मतदान का बहिष्कार करते दिख रहे हैं ।

जबकि इन्होंने ये बहिष्कार का एलान 3 दिन पहले किया था उसके बाद भी इनके पास गाँव मे कोई भी प्रतिनिधि और कोई अधिकारी नही आया, उससे ये खासे नाराज दिख रहे हैं |

संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका मिला युवक का शव ,परिजनों ने जताई हत्या की आशंका !

और अभी ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है। वही उनका कहना है कि जब तक यह कोई प्रतिनिधि या प्रशासन  के अधिकारी या डीएम नही आएंगे तब तक वो मतदान नही करेंगे ।

अब ये कहना गलत नहीं होगा लेकिन अगर जनता को मतदान का अधिकार है और वो अपने विकास के लिए कोई प्रतिनिधि लाना चाहते हैं | लेकिन वो भरोसा करें भी तो किस पर क्योंकि सब एक ही थाली के चट्टे–बट्टे जो हैं |

तो इस तरह के बहिष्कार और मत न देना तो लाज़मी ही है |

 

LIVE TV