
रिपोर्ट – अनुज कौशिक
जालौन : जनपद में छेड़खानी का विरोध करना एक दंपति को भारी पड़ गया | जहां दबंगों ने दंपति के साथ जमकर मारपीट करते हुए उन्हें मरणासन्न कर दिया | वहीं दबंगों द्वारा की गई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है |
घायलावस्था में पीड़ित दंपत्ति को इलाज के लिए परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोंच में भर्ती कराया | जहां उनका इलाज चल रहा है | साथ ही दंपति द्वारा कोतवाली में इसकी शिकायत भी की गई है |
मामला कोंच कोतवाली के धनोरा गांव का है | बताया गया कि यहां के रहने वाले फिरोज की पत्नी रजिया के साथ उसके देवर इरशाद ने मारपीट कर दी |
इस घटना के बारे में जब रजिया ने अपने पति फिरोज को बताया तो वह मौके पर पहुंचा और इसका विरोध किया तो इरशाद अपने साथियों के साथ लाठी लेकर आ गया और दोनों को लाठी से पीटने लगे |
योगी ने लगायी थी रोक लेकिन थाने में हुई अज़ान और रोज़ा इफ्तार पार्टी ! वीडियो हो रहा वायरल …
लाठी से पीटने का वीडियो गांव के ही एक शख्स ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया | दबंगों द्वारा मारपीट करने किये जाने को अन्य लोगों ने देखा तो बीच बचाव कराया और लहूलुहान हालत में देख उसके परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया | पीड़ित ने इरशाद के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दे दी है |
वही इस मामले में पीड़ित ने बताया कि इरशाद उसे और उसकी पत्नी आये दिन धमकी देता था | जब वह आज अपने जिओ ऑफिस में काम करने के लिए जा रहा था तभी इरशाद घर में घुस आया और उसकी पत्नी के साथ अभद्रता की |
जिसका विरोध किया तो उसने मारपीट कर दी | साथ ही उसके कपड़े भी फाड़ दिये | वहीं इस मामले में अभी तक पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है |