योगी ने लगायी थी रोक लेकिन थाने में हुई अज़ान और रोज़ा इफ्तार पार्टी ! वीडियो हो रहा वायरल …

रिपोर्टर : नीरज सिंघल

सहारनपुर: योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद थानों में रोजा इफ्तार पार्टियों के आयोजन पर रोक लगा दी गई थी | मुख्यमंत्री ने बाकायदा एक मंच से कहा भी था- हम रोजा इफ्तार नहीं, नवरात्र उपवास पर भोज आयोजित करेंगे |

इसके बावजूद सहारनपुर के इंस्पेक्टर मंडी ने थाने पर रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया | थाना मंडी परिसर में हट उदघाटन के मौके पर रोजा इफ्तार पार्टी को लेकर यहां से लखनऊ तक हंगामा मच गया है |

थाने में रोजा इफ्तार के बाद थाने में ही माइक से अजान पढ़े जाने का वीडियो भी वायरल हो गया | 30  सेकेंड के इस वीडियो को लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री व डीजीपी सहित अन्यों को ट्वीट कर दिया | इस मामले में आला अफसर बोलने से बचते रहे |

वायरल हुए वीडियो में टोपी पहने हुए एक शख्स माइक से अजान पढ़ता नजर आ रहा है | भाजपा से जुड़े समर्थकों ने इस बाबत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व डीजीपी ओपी सिंह को ट्वीट कर दिया है |

सचिन नाम के यूजर ने वीडियो को ट्वीट करने के साथ कैप्शन लिखते हुए सीधे मुख्यमंत्री से सवाल किया है | स्थानीय स्तर पर भी वीडियो ट्वीट हो रही है और लोग रोजा इफ्तार में पहुंचे भाजपा महापौर संजीव वालिया, महानगर अध्यक्ष राकेश जैन व पूर्व अध्यक्ष अमित गगनेजा से भी सवाल पूछ रहे हैं |

देखें वीडियो :

पुलिस की प्रताड़ना से युवक ने लगाई फांसी, परिजनों ने किया हंगामा !

 

वीडियो देखने के बाद इंस्पेक्टर व सीओ स्तर के अफसर कह रहे हैं कि सार्वजनिक स्थल पर अजान व नमाज पढ़ने तथा मां भगवती का जागरण करने की मनाही है लेकिन थाना मंडी में सभी हदें पार हो गईं|

एक पुलिस अफसर ने तो यहां तक कहा कि पूर्व की सरकार में थानों में रोजा इफ्तार पार्टी होती रही है, लेकिन थाने में अजान कभी नहीं हुई |

कोतवाली मंडी के प्रभारी निरीक्षक ने परिसर में फरियादियों के बैठने के लिए जनसहयोग से हट बनवाई है | इंस्पेक्टर ने सोमवार शाम को हट के उद्घाटन के लिए एसएसपी दिनेश कुमार पी, नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह, महापौर संजीव वालिया सहित कई जिम्मेदार लोगों को आमंत्रित किया था |

इसी दौरान रोजा इफ्तार पार्टी भी रखी गई थी। एसएसपी सहित अन्य लोग पहुंचे तो फीता काटकर हट का उदघाटन कर दिया गया | इसके बाद इंस्पेक्टर ने एसएसपी को रोजा इफ्तार के लिए आमंत्रित किया|

लेकिन वह वीडियो कान्फ्रेंस में जाने की बात कहकर वहां से निकल गए | महापौर व नगरायुक्त ने इफ्तारी में शामिल होने के बजाय हट में बैठकर नाश्ता किया |

एसएसपी दिनेश कुमार का कहना है कि वह तो हट का उद्घाटन करने गए थे | इसके बाद वीडियो कांफ्रेंसिंग थी |  लिहाजा वह वहां से निकल गए |

उनका कहना था कि मुख्यमंत्री द्वारा ऐसे आयोजनों पर रोक की जानकारी नहीं है लेकिन इस तरह के आयोजनों से शहर में कभी कानून व्यवस्था की कोई दिक्कत नहीं हुई | फिर भी किसी की गलती सामने आती है तो कार्रवाई की जाएगी |

 

LIVE TV