चोरों के हौसले बुलंद ! मोबाइल की दुकान से साफ़ किये 500000 के मोबाइल …
रिपोर्ट – नदीम अहमद
अमरोहा : जनपद में चोरों के हौसले बुलंद हैं | गजरौला थाने से मात्र कुछ ही मीटर की दूरी पर शातिर चोरों ने एक मोबाइल की दुकान पर हाथ साफ कर दिया और लगभग ₹500000 के महंगे मोबाइल चोरी कर कर ले गया |
पूरा मामला गजरौला थाना क्षेत्र के थाने के पास का है | जहां पर एक मोबाइल की दुकान से चोर लगभग ₹500000 के मोबाइल चोरी कर ले गए |
तंत्र-मंत्र के लिए एक महिला की लाश का सिर काट कर ले गए तांत्रिक, पुलिस ने लिया हिरासत में !…
लेकिन चोरों की बदकिस्मती से यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई | दुकान स्वामी का कहना है कि पुलिस जल्द ही चोरों को गिरफ्तार करने की बात कह रही है |