तंत्र-मंत्र के लिए एक महिला की लाश का सिर काट कर ले गए तांत्रिक, पुलिस ने लिया हिरासत में !…
रिपोर्ट – जावेद चौधरी
गाजियाबाद: शहर में तंत्र-मंत्र का मामला सामने आया है जिसमें एक महिला की लाश का सिर काट के तांत्रिक ले गए और तंत्र-मंत्र प्रक्रिया की | मामले में दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया है |
गाजियाबाद के मुरादनगर थाना क्षेत्र में रहने वाली 65 साल की राजेश देवी की बीमारी के चलते मौत हो गई थी | उनके परिवार वाले उन्हें अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट ले गए |
वहां पर महिला का अंतिम संस्कार किया जाने लगा | जब चिता में आग लग गई तो परिवार वाले वहां से वापस आ गए |
लेकिन इस बीच चिता पर से महिला सिर गायब कर दिया गया | परिवार को इस बात की भनक लग गई और परिवार के लोग मौके पर पहुंचे |
बेतवा नदी में डूबे 3 छात्र, 2 को बचाया गया, एक हुआ लापता !
कुछ ही दूरी पर 2 लोगों को पकड़ा गया | जिनके पास तंत्र-मंत्र का सामान था | शक के आधार पर उन दोनों को हिरासत में लिया गया |
लेकिन तीसरा शख्स फरार हो गया | दोनों ने पुलिस को बताया है कि उन्होंने तंत्र-मंत्र के लिए कई चिताओं पर से इस तरह खोपड़ी और सिर गायब किए हैं |