चोरी करने पर भीड़ ने खुद ही कर दिया इंसाफ, ईंट-पत्थरों से कर दी हत्या !

रिपोर्ट – मनोज त्रिपाठी

प्रतापगढ़ : राजा भैया के गढ़ में चोर को मिली सजा-ए-मौत। बन्द घर मे घुसे गांव के ही चोर सतीश रैदास को ग्रामीणों ने पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया।

घण्टो चला बहसियाना दरिंदगी का खेल, पुलिस की मौजूदगी में ईंट-पत्थरों से पीट-पीट की गई हत्या। घटना का लाइव वीडियो आया सामने ।

मामला है प्रतापगढ़ के मानिकपुर कोतवाली इलाके के मुंदीपुर गांव का जहां बन्द पड़े घर में भोर में घुसे चोर पर भीड़ ने तब तक पत्थर बरसाया जब तक उसकी मौत नही हो गई।

जेल में रहकर 29 कैदियों ने दी 10 वीं और 12 वीं की परीक्षा , फर्स्ट डिविज़न में हुए पास !

मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मी भी असहाय रहे और इस पत्थरबाजी के शिकार होकर तीन पुलिस कर्मी भी घायल हो गए। सुबह पुलिस ने किसी तरह शव को कब्जे में लेकर जांच में जुटी और उच्चाधिकारियो को अवगत कराया तो जिले के पुलिस कप्तान भी आनन-फानन भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए।

गांव में तनाव के मद्दे नजर भारी पुलिस बल तैनात है। मृतक 26 साल का सतीश रैदास भी इसी गांव का ही रहने वाला था ।

बड़ा सवाल यह है कि आखिर इन हैवानों को किसने अधिकार दिया है कानून को हाथ मे लेने का और इस तरह का हैवानियत भरा फैसला करने का ।

आखिर कब रुकेगा इस तरह का हैवानियत का खेल। थाने के भीतर बैठा मृतक के पिता का रो रोकर बुरा हाल हो गया |

 

LIVE TV