
Report_DILEEP KUMAR
कन्नौज- कन्नौज जिला बाहर से शव फेंकने वालों की पसन्दीदा जगह बनता जा रहा है। तिर्वा कोतवाली क्षेत्र में ईशन नदी के पास एक युवती का शव फिर बरामद हुआ है। पुलिस शव की शिनाख्त करने में जुटी है।
लेकिन कोई सफलता नही मिली है। चार दिन में अज्ञात युवती का शव मिलने का यह दूसरा मामला है। 6 जिलों की सीमा से सटा कन्नौज जिला हत्या कर शव फेंकेने वालों का पसंदीदा जिला बनता जा रहा है। चार दिन पहले छिबरामऊ के रुद्रपुर के पास बोरे में बंद युवती का शव मिला था। चार दिन बाद भी पुलिस मृतक की शिनाख्त करने में कामयाब नही हो सकी है। ताजा मामला तिर्वा कोतवाली क्षेत्र में सामने आया है।
जानिए दुनिया की ऐसी चीजों के बारे में जो आपकी सेहत के लिए हैं बेहद खतरनाक , ले सकती हैं आपकी जान…
यहां तिर्वा गुरसहायगंज रोड पर ईशन नदी के पुल के नीचे ग्रामीणों को युवती का शव दिखा । जिसकी सूचना पुलिस को दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने शव को कब्जे में लेकर मौत के कारणों के साक्ष्य जुटाए। पुलिस सबसे पहले शव की शिनाख्त करने में जुटी है।