
रिपोर्ट – कृपा कृष्णा
गाजीपुर : जिले से एक बड़ी खबर आई है जहां अचानक चलते वाहन में आग लग गयी | मामला गाजीपुर से है, जहां आज एक चलती ऑटो एक आग के गोले में बदल गई।
चलती आटो में अचानक आग लग गई और देखते-देखते आग ने पूरी ऑटो को अपनी चपेट में ले लिया । गनीमत रही है कि घटना के वक़्त ऑटो में सवारियां नही थी |
जबकि ड्राइवर ने ऑटो से कूद कर अपनी जान बचाई । घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के महुआबाग इलाके की है । जहां ओपियम फैक्ट्री के पास सड़क पर जा रही एक ऑटो में अचानक आग लग गई ।
नामांकन हुआ ख़ारिज , विधानसभा के सामने नेता ने पट्रोल डालकर आत्मदाह का किया प्रयास !
देखते-देखते आग ने पूरी ऑटो को अपनी चपेट में ले लिया । ऑटो में आग लगते ही ड्राइवर ऑटो से कूद कर भाग निकला । ऑटो में आग देख इलाके में अफरातफरी मच गई ।
लोगों ने घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी | मौके पर पहुंची फायर ब्रगेड ने आग पर काबू पाया।