अरिजीत को टक्कर देगा ये छोटा सरदार, गाना हुआ वायरल

चन्ना मेरेयामुंबई : फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ के सभी गाने सुपरहिट हैं. लेकिन इस फिल्म का गाना ‘चन्ना मेरेया’ जवां दिलों को बेहद पसंद आया है. इस गाने को अरिजीत सिंह ने गाया है, जो कि अपने हर गाने में जान फूंक देते हैं. उनके गाने हमेशा हिट होते हैं. लेकिन चन्ना मेरेया का नया वर्जन यू-ट्यूब पर वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़ें; सिंगर के बॉडी पार्ट को लेकर ‘एक्स-फैक्टर’ के जज ने किया भद्दा कमेंट

इस नए वर्जन को असम के कबीर ने गया है.

इस गाने को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें; यूरोपियन म्यूजिक अवार्ड्स शो पर दीपिका बनी ‘Bollywood Blunder’

कबीर एकस्टिक सिंह के नाम से यू-ट्यूब पर फेमस हैं.

इस गाने को अब तक लगभग 4,30,000 बार देखा जा चुका है.

सोशल साइट्स पर लोगों ने उनकी काफी तारीफ की है.

साथ ही वह कबीर को बॉलीवुड में जाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं.

कबीर ने इस फिल्म के कई गाने अपनी आवाज में गाकर यूट्यूब पर रिलीज़ किए हैं.

कुछ दिनों में ही यह गाना लोगों में बहुत पॉपुलर हो गया है.

अब देखना ये है कि आने वाले दिनों में यह गाना कितना कमाल करता है.

चन्ना मेरेया का नया वर्जन

 

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=LmTgZNJuDtc]

 

LIVE TV