गौतमबुद्ध नगर में नहीं थम रहीं लूट को घटनाएँ, बंधक बनाकर इंजीनियर से कार ले उड़े बदमाश
गौतमबुद्ध नगर में लूट की घटनाएं थमने का नाम नही ले रही है पुलिस लगातार लूट की घटनाओं पर अंकुश लगाने में नाकामयाब साबित होती नजर आ रही है. मामला ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र का है.
जब एक प्राइवेट कंपनी में इंजीनियर के पद पर तैनात सुशील कुमार को फ्रेंच सोसाइटी के सामने से तमंचे के बल पर बंधक बनाकर शहर में घुमाया और बाद में बदमाश शिफ्ट डीजायर कार ले उड़े।
पीड़ित का आरोप है कि 100 नंबर पर कॉल करने के बाद भी करीब 45 मिनट बाद पुलिस पहुचती है व 4 घण्टे से अधिक समय बीत जाने पर भी अभी तक कोई एफआईआर दर्ज नही की गई है।
तस्वीरों में दिखने वाला युवक एक प्राइवेट कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनयर के पद पर तैनात है. आज शाम जब वह अपने कार्यालय से घर आ रहा था तब कुछ अज्ञात बदमाशो द्वारा ग्रेटर नोएडा एक्सटेंशन स्तिथ फ्रेंच अपार्टमेंट के समीप उनकी गाड़ी को टक्कर मारी गयी व गाड़ी रोकने पर सॉरी बोलते हुए एक बदमाश ने आकर युवक के तमंचा सटा कर बंधक बना लिया।
युवक के विरोध करने पर काफी मारपीट भी की गई उसके बाद काफी देर तक इधर उधर घूमने के उपरांत युवक के मोबाइल छीनकर रोड किनारे फेंक कार लेकर फरार हो गए।
पीड़ित सुशील कुमार बताते है कि फ्रेंच अपार्टमेंट के पास टक्कर मारकर उनको रोका गया व तमंचा कनपटी पर सटा कर पीछे की सीट पर बिठा कर काफी देर तक गाड़ी में घुमाया गया। विरोध व मदद के लिए शोर करने पर काफी मारपीट की गई व उसके बाद सड़क किनारे फेंक कर बदमाश फरार हो गए।
वही पीड़ित का आरोप है कि 100 नंबर पर कॉल करने के उपरांत पुलिस को पहुँचने में 45 मिनट का समय लगा। पुलिस ने पहुंचते ही धमकाना शुरू कर दिया।
पीड़ित ने बताया कि 4 घंटे बीत जाने के उपरांत भी अभी तक कोई एफआईआर दर्ज नही की गई है व पुलिस जाँच के नाम पर टरकाने का प्रयास कर रही है।