मंदसौर में लगातार हो रही झमाझम बारिश के बाद शिवना नदी अपने उफान पर, किया भगवान ‘पशुपतिनाथ’ का अभिषेक…
रिपोर्ट – राजेश मालू
मध्य प्रदेश : मंदसौर में लगातार हो रही बारिश के चलते मंदसौर कि जीवनदायिनी शिवना नदी अपने उफान पर हैं| पिछले 4 दिनों की लगातार झमाझम बारिश के बाद शिवना नदी ने अपना रौद्र रूप लिए मंदसौर के अष्टमुखी भगवान पशुपतिनाथ के चरण पखार ने आखिरकार देर रात पहुंची ही गई…
दरअसल शिवना तट पर स्थित अष्टमुखी भगवान पशुपतिनाथ का वर्ष में एक बार बारिश के दिनों में एक संयोग ऐसा आता है जिसमें की शिवना का जल पशुपतिनाथ मंदिर गर्भ ग्रह में पहुंचता है ।
मुजफ्फरनगर में पुलिस मुठभेड़ में शराब तस्कर गिरफ्तार, 80 लीटर कच्ची शराब बरामद
कई बार तो ऐसा भी हुआ की भगवान पशुपतिनाथ के आठों मुख शिवना के जल से जल मग्न हो चुके थे।
इस बार बिती शुक्रवार रात 10:00 बजे करीब शिवना नदी का जल मंदिर के गर्भ गृह में जल कुंडी के अंदर पहुंचा और शिवना मैया ने भगवान पशुपतिनाथ के चरण पखार लिए|
इस मनोरम दृश्य को देखने के लिए शहर भर से लोगों की भीड़ उमड़ी वहीं मंदिर परिसर में भक्तों ने पहुंचकर बाबा पशुपतिनाथ के दर्शन का लाभ लिया|
मंदिर पुजारी कैलाशचंद्र भट्ट के अनुसार जब-जब भी शिवना मैया का जल पशुपतिनाथ के गर्भ ग्रह में पहुंचता है तो वह वर्ष अच्छा होता है|
ससुर की तेरहवीं पर मोनालिसा ने किया ये काम, फैन्स ने किया जम कर ट्रोल…
इधर गर्भ ग्रह में पानी आने की खबर के बाद जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक भी मंदिर पहुंचे और पानी के हालातों का जायजा लिया वही गर्भ ग्रह पहुंचकर दर्शन भी किए ! मीडीया से चर्चा मे कलेक्टर मनोज पुष्प ने कहा है कि जिला प्रशासन बाढ़ के हर हालातों से निपटने को तैयार है ! पुलिस अधीक्षक हितेश चौधरी ने बताया कि जिलेभर मे पुलिस बल सहित होमगार्ड का बल लगातार सुरक्षा के लिहाज से तैनात हैं !